जीएसटी से जीडीपी में 150-200 आधार अंकों की वृद्धि होगी: HDFC

एचडीएफसी के चेयरमैन ने बताया कि जीएसटी के कारण देश की जीडीपी ग्रोथ में 150 से 200 बेसिस प्वाइंट का इजाफा हो सकता है।

By Praveen DwivediEdited By: Publish:Sat, 18 Mar 2017 10:59 AM (IST) Updated:Sat, 18 Mar 2017 11:57 AM (IST)
जीएसटी से जीडीपी में 150-200 आधार अंकों की वृद्धि होगी: HDFC
जीएसटी से जीडीपी में 150-200 आधार अंकों की वृद्धि होगी: HDFC

नई दिल्ली: एचडीएफसी के चेयरमैन दीपक पारेख ने शुक्रवार को बताया कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के कारण देश की जीडीपी ग्रोथ में 150 से 200 बेसिस प्वाइंट का इजाफा हो सकता है। इंडिया टुडे के कान्क्लेव में उन्होंने कहा, “अगर हमारे पास अच्छी जीएसटी प्रणाली होती है तो बहुत सारे विशेषज्ञों का कहना है कि इससे जीडीपी में 150-200 अंकों की बढ़ोतरी हो सकती है।”

आपको बता दें कि साल 2016 के दिसंबर में खत्म हुई तीसरी तिमाही में देश की जीडीपी ग्रोथ रेट सात फीसदी दर्ज की गई था और संपूर्ण वित्त वर्ष 2016-17 के लिए जीडीपी दर 7.1 फीसदी होने का अनुमान लगाया गया। जाने-माने उद्योगपति आदि गोदरेज का कहना है कि एक बार जीएसटी लागू हो जाएगा तो इससे जीडीपी को काफी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा, "एक बार हम जीएसटी के दायरे में आ जाएंगे तो कई सारी चीजें सुधर जाएंगी। इससे अप्रत्यक्ष कर चोरी मुश्किल हो जाएगी, जिससे ज्यादा राजस्व इकट्ठा होगा और उम्मीद है कि कर की दरें घटेंगी।"

उन्होंने आगे कहा कि जीएसटी कानून के अमल में आ जाने से कालेधन पर लगाम लगेगी और यह अघोषित आय में कमी लाने की दिशा में एक अहम कदम साबित होगा। निजी निवेश के बारे में गोदरेज ने कहा कि बीते कुछ सालों में इसके बारे में घोषणा की गई है और उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2017-18 की दूसरी छमाही में इसमें रफ्तार दिखेगी।

chat bot
आपका साथी