आज होगी GST काउंसिल की बैठक, दरों में बदलाव की उम्मीद नहीं, कर राजस्व पर पड़ने वाले प्रभाव पर चर्चा संभव

हाल ही में औद्योगिक संगठन फिक्की के एक कार्यक्रम में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जीएसटी दरों में कटौती पर कहा था कि यह फैसला जीएसटी काउंसिल लेती है

By NiteshEdited By: Publish:Thu, 11 Jun 2020 03:48 PM (IST) Updated:Fri, 12 Jun 2020 07:27 AM (IST)
आज होगी GST काउंसिल की बैठक, दरों में बदलाव की उम्मीद नहीं, कर राजस्व पर पड़ने वाले प्रभाव पर चर्चा संभव
आज होगी GST काउंसिल की बैठक, दरों में बदलाव की उम्मीद नहीं, कर राजस्व पर पड़ने वाले प्रभाव पर चर्चा संभव

नई दिल्ली, पीटीआइ। जीएसटी परिषद आज कर राजस्व पर COVID ​​-19 के प्रभाव पर चर्चा करेगी, साथ ही राज्यों को मुआवजा भुगतान के लिए रूपरेखा तैयार करने को लेकर भी बातचीत हो सकती है, सूत्रों से ये जानकारी हासिल हुई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और राज्य के समकक्षों की अध्यक्षता वाली जीएसटी परिषद की 40 वीं बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी। 

टैक्स विशेषज्ञों के मुताबिक फिलहाल सरकार के पास वस्तुओं पर लगने वाली जीएसटी दरों में बदलाव की कोई वित्तीय गुंजाइश नहीं है। लेकिन काउंसिल गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) के कार्यान्वयन के कारण राज्यों को होने वाले राजस्व नुकसान की भरपाई के लिए पैसे जुटाने के तरीकों पर फैसला कर सकती है। सूत्रों ने कहा कि बैठक में केंद्र और राज्यों के राजस्व पर महामारी के प्रभाव और राजस्व अंतर को कम करने के तरीकों पर चर्चा होगी।

कम संग्रह और रिटर्न दाखिल करने की विस्तारित समय सीमा के साथ, सरकार ने अप्रैल और मई के महीनों के लिए मासिक जीएसटी राजस्व संग्रह के आंकड़े जारी नहीं किए हैं।

14 मार्च, 2020 को पिछली परिषद की बैठक में सीतारमण ने कहा था कि केंद्र जीएसटी परिषद की मुआवजा आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए बाजार से उधार लेने की वैधता पर ध्यान देगा।

उल्लेखनीय है कि जीएसटी संरचना के तहत, 5, 12, 18 और 28 फीसद स्लैब के तहत कर लगाया जाता है। उच्चतम कर स्लैब के ऊपर, लक्जरी, और डीमेरिट गुड्स पर उपकर लगाया जाता है और उसी से प्राप्त आय का उपयोग राज्यों को किसी भी राजस्व नुकसान की भरपाई के लिए किया जाता है।

हाल ही में औद्योगिक संगठन फिक्की के एक कार्यक्रम में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जीएसटी दरों में कटौती पर कहा था कि यह फैसला जीएसटी काउंसिल लेती है, लेकिन काउंसिल को राजस्व संग्रह की भी तलाश या चिंता है।

chat bot
आपका साथी