20 हजार से नीचे आ सकता है सोना, फेड रिजर्व के फैसलों का इंतजार

संभावना जताई जा रही है कि घरेलू बाजार में सोना 20,000 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ जाएगा।

By Shashi Bhushan KumarEdited By: Publish:Wed, 29 Jul 2015 02:34 PM (IST) Updated:Wed, 29 Jul 2015 02:36 PM (IST)
20 हजार से नीचे आ सकता है सोना, फेड रिजर्व के फैसलों का इंतजार

मनीला। सोने की कीमत में गिरावट का सिलसिला जारी है। फिलहाल इसकी कीमत साढ़े पांच साल के निचले स्तर पर आ गया है। संभावना जताई जा रही है कि घरेलू बाजार में सोना 20,000 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ जाएगा।


आगे की दिशा फेड के रुख से तय होगी। बुधवार को होने वाली फेडरल रिजर्व की पॉलिसी मीटिंग के फैसले को लेकर इस हफ्ते सोने की रफ्तार सुस्त रही है। उम्मीद की जा रही है कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था में आई बेहतरी को देखते हुए फेडरल रिजर्व ब्याज दरें बढ़ाने की घोषणा कर सकता है।


विश्लेषकों के मुताबिक, करीब एक दशक में पहली बार सितंबर के दौरान अमेरिका में ब्याज दर बढ़ाई जा सकती है। उनका मानना है कि इससे सोने की कमाई पर उलटा असर होने की आशंका गहराई है। कारण स्पष्ट है, अमेरिका में ब्याज दर बढ़ने के बाद डॉलर में निवेश करना ज्यादा फायदेमंद होगा।


सोने की कीमत में आगे और गिरावट की अशंका से पिछले हफ्ते न्यूयॉर्क और शंघाई में निवेशकों की ओर से की गई बिकवाली के कारण फरवरी 2010 के बाद सोने की कीमत पांच साल के निचले स्तर पर आ गई थी। सोने के लिए दूसरी मुश्किल यह है कि चीन ने हताश इक्विटी मार्केट में निवेश को प्राथमिकता दी हुई है और भारत ने भी आयात घटा दिया।

बिजनेस सेक्शन की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी