सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट

सोने औऱ चांदी की कीमतों में वैश्विक स्तर पर कमी देखी जा रही है। घरेलू मांग में कमी और अंतरराष्ट्रीय रूझानों को देखते हुए आज सोने की कीमत में 30 रुपये प्रति दस ग्राम की कमी देखी गई, वहीं चांदी की कीमत भी 150 रुपये प्रति किलो कम हो गया।

By Shashi Bhushan KumarEdited By: Publish:Sat, 25 Apr 2015 05:34 PM (IST) Updated:Sat, 25 Apr 2015 05:51 PM (IST)
सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट

नई दिल्ली। सोने औऱ चांदी की कीमतों में वैश्विक स्तर पर कमी देखी जा रही है। घरेलू मांग में कमी और अंतरराष्ट्रीय रूझानों को देखते हुए आज सोने की कीमत में 30 रुपये प्रति दस ग्राम की कमी देखी गई, वहीं चांदी की कीमत भी 150 रुपये प्रति किलो कम हो गया। आज सोने का भाव 27,160 रुपये प्रति दस ग्राम तथा चांदी का 36,350 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया।

बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशों में कीमती धातुओं में नरमी के संकेत के साथ-साथ घरेलू हाजिर बाजार में ऊंचे भाव पर आभूषण निर्माताओं की मांग कमजोर है।

न्यूयॉर्क में सोना 1.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,180.40 डॉलर प्रति औंस और चांदी का भाव 0.60 प्रतिशत गिरकर 15.75 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।

राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्ध क्रमश. 30-30 रुपए की गिरावट के साथ 27,160 रुपए और 27,010 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर आ गया। शुक्रवार को सोने में 190 रुपए की तेजी आई थी। हालांकि छिटपुट सौदों के कारण गिन्नी के भाव 23,700 रुपए प्रति 8 ग्राम पर स्थिर बने रहे।

चांदी तैयार की कीमत 150 रुपए टूटकर 36,350 रुपए प्रति किग्रा और साप्ताहिक डिलीवरी 185 रुपए की गिरावट के साथ 35,950 रुपए प्रति किग्रा के भाव पर आ गई।

चांदी सिक्का के भाव लिवाल 55,000 रुपए और बिकवाल 56,000 रुपए प्रति सैकड़ा के पूर्वस्तर पर बने रहे।

बिजनेस सेक्शन की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी