Gold Price Today (10 Oct): सोने के हाजिर भाव में भारी गिरावट, चांदी में भी आई जबरदस्त मंदी, जानिए कीमतें

Gold Price Today सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को सोने के भाव में 662 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई है। इस गिरावट से सोने का भाव 50338 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया है।

By Pawan JayaswalEdited By: Publish:Tue, 10 Nov 2020 05:22 PM (IST) Updated:Tue, 10 Nov 2020 07:47 PM (IST)
Gold Price Today (10 Oct): सोने के हाजिर भाव में भारी गिरावट, चांदी में भी आई जबरदस्त मंदी, जानिए कीमतें
सर्राफा बाजार के लिए प्रतीकात्मक तस्वीर pc: pexels

नई दिल्ली, पीटीआइ। सोने-चांदी की हाजिर कीमतों में मंगलवार को भारी गिरावट दर्ज की गई। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को सोने के भाव में 662 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई है। इस गिरावट से सोने का भाव 50,338 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया है। गौरतलब है कि पिछले सत्र में सोना 51,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।

चांदी के भाव में मंगलवार को जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई। चांदी में 1431 रुपये की भारी गिरावट दर्ज की गई है। इस गिरावट से चांदी की कीमत 62,217 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई है। गौरतलब है कि पिछले सत्र में चांदी 63,648 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी।

एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) तपन पटेल ने बताया कि सोने की कीमतों में गिरावट से भारत में धनतेरस पर त्योहारी खरीदारी में तेजी देखने को मिल सकती है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें, तो सोना मंगलवार को बढ़त के साथ 1886 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करता दिखा। वहीं, चांदी 24.31 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर ट्रेंड करती नजर आई।

यह भी पढ़ें: लोकल फॉर दिवाली को सफल बनाने में जुटे सभी मंत्रालय, स्थानीय कारीगरों के नंबर तक ट्विटर पर मुहैया कराए जा रहे

हाजिर बाजार के उलट वायदा बाजार में मंगलवार को सोने-चांदी के भाव में बढ़ोत्तरी देखने को मिली। एमसीएक्स पर मंगलवार शाम दिसंबर वायदा का सोना 1.24 फीसद या 619 रुपये की बढ़त के साथ 50,367 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड करता दिखा। इसके अलावा पांच फरवरी, 2021 का सोना एमसीएक्स पर इस समय 1.16 फीसद या 580 रुपये की बढ़त के साथ 50,473 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड करता दिखा।

वहीं, घरेलू वायदा बाजार में चांदी की बात करें, तो दिसंबर वायदा की चांदी का भाव मंगलवार शाम 2.21 फीसद या 1344 रुपये की बढ़त के साथ 62,198 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड करता दिखा।

chat bot
आपका साथी