Gold Rate Today: वायदा बाजार में सोने का दाम घटा, चांदी की कीमत में भी आई कमी, जानें क्या चल रहे हैं रेट

Gold Rate Today सोने एवं चांदी के दाम में गिरावट दर्ज की गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सुबह 1056 बजे अप्रैल में डिलिवरी वाले सोने का दाम 123 रुपये यानी 0.27 फीसद की गिरावट के साथ 45425 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 12:08 PM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 12:10 PM (IST)
Gold Rate Today: वायदा बाजार में सोने का दाम घटा, चांदी की कीमत में भी आई कमी, जानें क्या चल रहे हैं रेट
सोने एवं चांदी की वायदा कीमत में गिरावट दर्ज की गई।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। सोने एवं चांदी के दाम में गिरावट दर्ज की गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सुबह 10:56 बजे अप्रैल में डिलिवरी वाले सोने का दाम 123 रुपये यानी 0.27 फीसद की गिरावट के साथ 45,425 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। इससे पिछले सत्र में अप्रैल 2021 अनुबंध वाले सोने का भाव 45,548 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। जून, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का रेट 138 रुपये यानी 0.30 फीसद की टूट के साथ 45,611 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड रहा था। इससे पिछले सत्र में जून अनुबंध वाले सोने का भाव 45,749 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। 

(यह भी पढ़ेंः ऑनलाइन ऑर्डर कर आसानी से पा सकते हैं Aadhaar PVC Card, यह है स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस)

वायदा बाजार में चांदी की कीमत (Silver Price in Futures Market)

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सुबह 10:56 बजे मई, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 235 रुपये यानी 0.34 फीसद की टूट के साथ 68,980 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी। इससे पिछले सत्र में यानी मंगलवार को मई अनुबंध वाली चांदी की कीमत 69,215 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। इसी तरह जुलाई, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 205 रुपये यानी 0.29 फीसद की टूट के साथ 70,056 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इससे पिछले सत्र में जुलाई कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 70,261 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। 

वैश्विक बाजार में सोने-चांदी का भाव

ब्लूमबर्ग के मुताबिक कॉमेक्स पर सोने का मूल्य 4.50 डॉलर यानी 0.26 फीसद की गिरावट के साथ 1,729.10 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था। इसी तरह हाजिर बाजार में सोने का दाम 5.68 डॉलर प्रति औंस की गिरावट के साथ 1,732.68 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। 

इसी तरह कॉमेक्स पर चांदी की कीमत 0.19 डॉलर यानी 0.72 फीसद की गिरावट के साथ 26.69 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी। इससे पिछले सत्र में चांदी की हाजिर कीमत 0.12 डॉलर यानी 0.46 फीसद की गिरावट के साथ 26.64 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी।

(यह भी पढ़ेंः LIC Policy Status Online: घर बैठे चेक कर सकते हैं LIC Policy Status, जानिए हर एक जानकारी)

chat bot
आपका साथी