Gold Price on 7 Oct: सोने की हाजिर कीमत में दर्ज की गई भारी गिरावट, जानिए क्या हो गए हैं भाव

Gold Price सोने में 694 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई है। इस गिरावट से दिल्ली में सोने का भाव 51215 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। भारतीय रुपये में मजबूती के चलते सोने के भाव में यह गिराटव दर्ज की गई है।

By Pawan JayaswalEdited By: Publish:Wed, 07 Oct 2020 04:42 PM (IST) Updated:Thu, 08 Oct 2020 07:42 AM (IST)
Gold Price on 7 Oct: सोने की हाजिर कीमत में दर्ज की गई भारी गिरावट, जानिए क्या हो गए हैं भाव
सर्राफा बाजार के लिए प्रतीकात्मक तस्वीर PC: Pexels

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। घरेलू सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने के हाजिर भाव में भारी गिरावट दर्ज की गई है। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को सोने के हाजिर भाव में 694 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई है। इस गिरावट से दिल्ली में सोने का भाव 51,215 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। सिक्युरिटीज के अनुसार, भारतीय रुपये में मजबूती के चलते सोने के भाव में यह गिरावट दर्ज की गई है। गौरतलब है कि इससे पिछले सत्र में मंगलवार को सोना 51,909 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।

हालांकि, घरेलू सर्राफा बाजार में बुधवार को चांदी की कीमत में इजाफा हुआ है। सर्राफा बाजार में चांदी के भाव में 126 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोत्तरी हुई है। इस बढ़त से सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत बढ़कर 63,427 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। गौरतलब है कि इससे पहले पिछले सत्र में मंगलवार को चांदी का भाव 63,301 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था।

यह भी पढ़ें: Retirement पास आ रहा है? इन जोखिम रहित निवेश विकल्पों में लगाएं पूंजी और कमाएं मोटा मुनाफा

एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) तपन पटेल ने बताया कि दिल्ली में 24 कैरेट सोने के हाजिर भाव में भी बुधवार को भारतीय रुपये में मजबूती के चलते 694 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें (Personal Loan Interest Rate: ये बैंक दे रहे बेहद कम ब्याज दर पर पर्सनल लोन, जानिए क्या हैं रेट्स) 

भारतीय रुपया बुधवार को घरेलू शेयर बाजारों के सकारात्मक रहने और विदेशी फंड की आवक के चलते एक डॉलर के मुकाबले 13 पैसे की मजबूती के साथ 73.33 पर बंद हुआ है।

वहीं, अतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें, तो बुधवार को सोना बढ़त के साथ और चांदी स्थिर ट्रेंड करती दिखी। सोना बुधवार को 1892 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करता दिखाई दिया। उधर चांदी 23.73 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करती देखी गई।

chat bot
आपका साथी