सोना और चमका मगर चांदी लुढ़की

बुधवार को पीली धातु 50 रुपये सुधरकर 31 हजार 250 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई।

By Anand RajEdited By: Publish:Wed, 24 Aug 2016 06:44 PM (IST) Updated:Wed, 24 Aug 2016 07:39 PM (IST)
सोना और चमका मगर चांदी लुढ़की

नई दिल्ली (प्रेट्र)। विदेश में मजबूती के बीच आभूषण निर्माताओं ने घरेलू हाजिर बाजार में सोने की लिवाली जारी रखी। इसके चलते स्थानीय सराफा बाजार में बुधवार को पीली धातु 50 रुपये सुधरकर 31 हजार 250 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई। बीते दिन भी इस धातु में 150 रुपये की तेजी दर्ज हुई थी।

इसके उलट औद्योगिक यूनिटों व सिक्का निर्माताओं की मांग घटने से चांदी 325 रुपये लुढ़ककर 45 हजार 75 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। मंगलवार को यह सफेद धातु 200 रुपये चमकी थी।

यहां सोना आभूषण के भाव 50 रुपये मजबूत होकर 31 हजार 100 रुपये प्रति दस ग्राम हो गए। आठ ग्राम वाली गिन्नी पूर्वस्तर 24 हजार 300 रुपये पर यथावत रही। चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 290 रुपये गंवाकर 44 हजार 490 रुपये प्रति किलो बोली गई। चांदी सिक्का पिछले स्तर 75000-76000 रुपये प्रति सैकड़ा पर जस का तस बंद हुआ।

ये भी पढ़ेंः बिजनेस की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः देश की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी