Gold Price on 22 July: सोने की कीमतों ने रचा इतिहास, जानें क्‍या रहा भाव, अगले कुछ माह में छू सकता है 65,000 रुपये का स्‍तर

Gold Rate on 22 July अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव बढ़त के साथ 1855 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। चांदी की कीमत 21.80 डॉलर प्रति औंस पर रही।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Wed, 22 Jul 2020 04:12 PM (IST) Updated:Thu, 23 Jul 2020 07:33 AM (IST)
Gold Price on 22 July: सोने की कीमतों ने रचा इतिहास, जानें क्‍या रहा भाव, अगले कुछ माह में छू सकता है 65,000 रुपये का स्‍तर
Gold Price on 22 July: सोने की कीमतों ने रचा इतिहास, जानें क्‍या रहा भाव, अगले कुछ माह में छू सकता है 65,000 रुपये का स्‍तर

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को सोने का भाव (Gold Price) 430 रुपये की बढ़त के साथ 50,920 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने के दाम में तेजी का असर घरेलू बाजार में देखने को मिला। मंगलवार को सर्राफा बाजार बंद होने के समय सोने का भाव 50,490 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था। इसी तरह चांदी की भी जबरदस्त मांग देखने को मिली। इस वजह से चांदी 2,550 रुपये की भाव तेजी के साथ 60,400 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। मंगलवार को चांदी की कीमत 57,850 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी।  

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, ''दिल्ली में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 430 रुपये की तेजी के साथ रिकार्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने के भाव में तेजी की वजह से घरेलू बाजार में भी यह बढ़त देखने को मिली है।''  

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के एसोसिएट डायरेक्टर और हेड (कमोडिटीज एंड करेंसीज) किशोर नारने ने कहा, 'पिछले कुछ वर्षों से हम सोने को लेकर काफी आशान्वित रहे हैं, और परिदृश्य काफी अच्छा रहा है। दिसंबर, 2019 में हमने सोने को लेकर अपने टार्गेट को संशोधित किया था। हमने इसके लिए अगले 18-24 माह में 65,000 प्रति 10 ग्राम का लक्ष्य रखा था। हम इस टार्गेट को बरकरार रख रहे हैं।'

(यह भी पढ़ेंः LIC ALERT! एलआईसी ने पॉलिसीधारकों को किया सावधान, किसी को भी SMS के जरिये न भेजें आधार डिटेल, वरना ठगे जाएंगे आप)

वैश्विक स्तर पर क्या रहे रेट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव बढ़त के साथ 1,855 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। चांदी की कीमत 21.80 डॉलर प्रति औंस पर रही। उन्होंने कहा कि सोने की मांग में जबरदस्त तेजी देखने को मिली, इससे उसकी कीमत 1,850 डॉलर प्रति औंस के स्तर को पार कर गई।  

पटेल ने कहा कि अमेरिका में कोरोनावायरस से जुड़े मामलों में तेजी के चलते सेफ हैवेन समझे जाने वाले सोने की मांग में तेजी दर्ज की गई है।  

सोने-चांदी की वायदा कीमत

मजबूत हाजिर मांग की वजह से प्रतिभागियों के सौदे बढ़ाने से वायदा बाजार में भी सोने में बढ़त देखने को मिली। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर अगस्त में डिलिवरी वाले सोने का वायदा भाव 511 रुपये की तेजी के साथ 50,038 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इस तरह सितंबर में अनुबंध वाली चांदी 3,383 रुपये या 5.9 फीसद की तेजी के साथ 60,725 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

यह भी पढ़ें: क्या चांदी बन रही है नया सोना? जानिए क्यों चांदी में आ रही है बंपर तेजी और आगे क्या रहेगी इसकी चाल

chat bot
आपका साथी