Gold Rate Today: सोने का रेट टूटा, चांदी भी फिसली, जानिए क्या हो गए हैं नए दाम

137 रुपये की गिरावट के साथ 59203 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई जो पिछले कारोबार में 59340 रुपये प्रति किलोग्राम थी अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1753 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी सपाट 22.42 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

By NiteshEdited By: Publish:Mon, 04 Oct 2021 05:04 PM (IST) Updated:Mon, 04 Oct 2021 05:04 PM (IST)
Gold Rate Today: सोने का रेट टूटा, चांदी भी फिसली, जानिए क्या हो गए हैं नए दाम
Gold Price Today Gold slips rs 37 Silver marginally lower

नई दिल्ली, पीटीआइ। वैश्विक रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को सोना 37 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 45,539 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। पिछले कारोबार में सोना 45,576 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

चांदी में भी आज गिरावट रही और यह 137 रुपये की गिरावट के साथ 59,203 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई, जो पिछले कारोबार में 59,340 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,753 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी सपाट 22.42 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘जिंस बाजार में सोमवार को सोने की हाजिर कीमत 0.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,753 डॉलर प्रति औंस रह गयी।’’

सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे की गिरावट के साथ 74.31 (अनंतिम) पर बंद हुआ। प्रमुख वैश्विक मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने तथा कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों की वजह से निवेशकों को धारणा प्रभावित हुई है।

शेयर बाजारों में पिछले चार कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर सोमवार को विराम लगा और बीएसई सेंसेक्स 534 अंक उछलकर बंद हुआ। निवेशकों की ऊर्जा, वित्त और आईटी शेयरों की लिवाली से बाजार में जोरदार तेजी आयी।

कारोबारियों के अनुसार बाजार ने वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख और रुपये की विनिमय दर में गिरावट को तरजीह नहीं दी। निवेशकों की नजर कंपनियों के बेहतर तिमाही परिणाम और आर्थिक गतिविधियों में तेजी पर है।

यह भी पढ़ें: आपके Aadhaar का कहां-कहां हुआ है इस्तेमाल, घर बैठे ऐसे लगाएं पता

एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग, टोक्यो भारी नुकसान में बंद हुए जबकि शंघाई और सोल अवकाश के कारण बंद रहें। यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर कारोबार में स्थिर रुख रहा। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.13 प्रतिशत घटकर 79.38 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर 19 पैसे टूटकर 74.31 पर पहुंच गयी।

chat bot
आपका साथी