Gold Price On 17 Aug: सोने के दाम में तेजी, चांदी में भी उछाल, जानिए नया रेट

मंगलवार को शुरुआती कारोबार में भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 3 पैसे की गिरावट के साथ 74.27 पर खुला। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़कर 1793 डॉलर प्रति औंस और चांदी सपाट होकर 23.88 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी

By NiteshEdited By: Publish:Tue, 17 Aug 2021 04:24 PM (IST) Updated:Wed, 18 Aug 2021 07:35 AM (IST)
Gold Price On 17 Aug: सोने के दाम में तेजी, चांदी में भी उछाल, जानिए नया रेट
सोना हुआ महंगा, चांदी के दाम में भी तेजी, जानिए लेटेस्ट रेट

नई दिल्ली, पीटीआइ। मंगलवार 17 अगस्त को सोना और चांदी दोनों के दाम बढ़ गए। HDFC Securities के अनुसार, धातु की कीमतों में सुधार और रुपये के गिरावट से राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को सोना 446 रुपये की तेजी के साथ 46,460 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबार में गोल्ड 46,014 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी पिछले कारोबार के 61,564 रुपये प्रति किलोग्राम से 888 रुपये बढ़कर 62,452 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।

यह भी पढ़ें: आपके Aadhaar का कहीं गलत इस्तेमाल तो नहीं हुआ, घर बैठे ऐसे लगाएं पता

मंगलवार को शुरुआती कारोबार में भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 3 पैसे की गिरावट के साथ 74.27 पर खुला। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़कर 1,793 डॉलर प्रति औंस और चांदी सपाट होकर 23.88 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि तेजी से फैल रहे डेल्टा वेरिएंट के मामलों की चिंताओं से सोने की कीमतों में तेजी आई।

यह भी पढ़ें: Mobile App के जरिये लोन लेने से फर्जीवाड़े की आशंका ज्यादा, इन बातों का रखें ख्याल

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के उपाध्यक्ष (कमोडिटी रिसर्च) नवनीत दमानी ने कहा कि सोने की कीमतें एक सप्ताह के शिखर पर पहुंचकर कारोबार कर रही हैं। उन्होंने कहा कि डेल्टा वेरिएंट के बढ़ते मामलों ने भी चिंता पैदा की है।

सोने की वायदा कीमत

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर शाम 04:17 बजे अक्टूबर, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का दाम 309 रुपये यानी 0.65 फीसद बढ़कर 47534 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।

चांदी की वायदा कीमत

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर शाम 04:18 बजे सितंबर 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 368 रुपये यानी 0.58 फीसद बढ़कर 63825 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। जबकि, दिसंबर 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 381 रुपये 0.59 फीसद बढ़कर 64589 पर कारोबार कर रही थी।

chat bot
आपका साथी