Gold Price Update: इस हफ्ते सपाट रहा सोने में कारोबार, कीमतों में तेज उतार-चढ़ाव, जानें आज क्या है रेट

Sona ka Bhav सोने की कीमतों में इस हफ्ते बढ़त देखते को नहीं मिली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 1754 डॉलर प्रति औंस है जबकि घरेलू बाजार में 24 कैरेट सोना 52540 रुपये प्रति 10 ग्राम में मिल रहा है।

By Abhinav ShalyaEdited By: Publish:Sat, 26 Nov 2022 03:30 PM (IST) Updated:Sat, 26 Nov 2022 03:36 PM (IST)
Gold Price Update: इस हफ्ते सपाट रहा सोने में कारोबार, कीमतों में तेज उतार-चढ़ाव, जानें आज क्या है रेट
Gold price today 26 November 2022 (Jagran File Photo)

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। सोने की कीमतों पर पिछले हफ्ते के शुरुआती दिनों में ऊपरी स्तरों के दबाव देखने को मिला, लेकिन हफ्ता खत्म होने के साथ सोना सपाट बंद होने में कामयाब रहा। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर शुक्रवार को सोना का दिसंबर सीरीज का फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट 131 रुपये गिरकर 52,540 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।

वहीं, अंतराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 1750 डॉलर प्रति औंस के ऊपर बना हुआ। आखिरी कारोबारी सत्र में सोना 1754 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ है।

दिल्ली, मुंबई समेत अन्य शहरों में आज सोने का भाव

दिल्ली में 24 कैरेट सोना 53,120 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट का 10 ग्राम सोना 48,700 रुपये में मिल रहा है। मुंबई में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 52,970 रुपये और 22 कैरेट सोना 48,550 रुपये प्रति 10 ग्राम है। चेन्नई में 24 कैरेट का सोना 53,730 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट का 10 ग्राम सोना 49,250 रुपये में मिल रहा है।

सोने की कीमतों पर दबाव क्यों?

जानकारों का कहना है कि चीन में कोरोना के मामले बढ़ने के कारण कई इलाकों में पाबंदियों को फिर से लागू किया जा रहा है। चीन मौजूदा समय में दुनिया का सबसे बड़ा खरीदार है। ऐसे में पाबंदियों के बढ़ने के कारण मांग कम होने की वजह से भविष्य में सोने की कीमतों पर दबाव देखा जा सकता है।

डॉलर इंडेक्स ऊपरी स्तर पर

अमेरिका में केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की ओर से महंगाई को काबू करने के लिए लगातार ब्याज दरों में इजाफा किया जा रहा है, जिस वजह से डॉलर इंडेक्स मजबूत बना हुआ है। वहीं, महंगाई को देखते हुए फेड के द्वारा कहा गया था कि ब्याज दरों में धीमी गति से वृद्धि जारी रहेगी। इस कारण दुनिया की अन्य मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में तेजी जारी रह सकती है और सोने पर दबाव देखने को मिल सकता है।

ये भी पढ़ें-

Top Gainers and Losers: इस हफ्ते इन शेयरों ने निवेशकों को दिया तगड़ा रिटर्न, इनमें डूब गए पैसे

Online Fake Review डालना अब पड़ेगा ई-कॉमर्स कंपनियों को भारी, सरकार ने लागू की फेक रिव्यू के लिए नई गाइडलांइस

 

chat bot
आपका साथी