Top Gainers and Losers: इस हफ्ते इन शेयरों ने निवेशकों को दिया तगड़ा रिटर्न, इनमें डूब गए पैसे

Top Gainers and Losers शेयर बाजार में पिछला हफ्ता निवेशक के लिए अच्छा साबित हुआ। निफ्टी के 50 में से 40 शेयर चढ़कर बंद हुए हैं। सबसे अधिक चढ़ने वाले शेयरों में अपोलो हॉस्पिटल बीपीसीएल इंडसइंड एक्सिस बैंक और एमएंडएम का नाम रहा।