Gold Price Today: गिर गए हैं सोने के वायदा भाव, चांदी में भी अच्छी-खासी गिरावट, जानिए क्या हैं कीमतें

Gold Price Today घरेलू वायादा बाजार के साथ ही वैश्विक वायदा बाजार में भी सोमवार सुबह सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है।

By Pawan JayaswalEdited By: Publish:Mon, 15 Jun 2020 10:08 AM (IST) Updated:Mon, 15 Jun 2020 01:49 PM (IST)
Gold Price Today: गिर गए हैं सोने के वायदा भाव, चांदी में भी अच्छी-खासी गिरावट, जानिए क्या हैं कीमतें
Gold Price Today: गिर गए हैं सोने के वायदा भाव, चांदी में भी अच्छी-खासी गिरावट, जानिए क्या हैं कीमतें

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। सोने और चांदी की वायदा कीमतों में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को गिरावट देखने को मिली है। सोमवार सुबह पांच अगस्त 2020 के सोने का वायदा भाव एमसीएक्स एक्सचेंज पर 0.40 फीसद या 190 रुपये की गिरावट के साथ 47,144 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। घरेलू वायादा बाजार के साथ ही वैश्विक वायदा बाजार में भी सोमवार सुबह सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। इसके अलावा सोने की वैश्विक हाजिर कीमतें भी सोमवार सुबह गिरावट के साथ ट्रेंड कर रही थीं।

यह भी पढ़ें: जानिए क्यों लगातार बढ़ रहे हैं Petrol-Diesel के दाम, अभी और आ सकती है तेजी

सोने के साथ ही चांदी की वायदा कीमतों में भी सोमवार सुबह गिरावट देखने को मिली है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर सोमवार सुबह 9 बजकर 11 मिनट पर तीन जुलाई 2020 की चांदी की वायदा कीमत 389 रुपये की गिरावट के साथ 47,301 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इसके अलावा चार सितंबर 2020 की चांदी का वायदा भाव सोमवार सुबह 9 बजकर 13 मिनट पर 353 रुपये की गिरावट के साथ 48,175 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।

यह भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज फिर आया उछाल, जानिए क्‍या हो गए है दाम

अंतरराष्ट्रीय स्तर की बात करें, ब्लूमबर्ग के अनुसार, सोमवार सुबह कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक वायदा भाव 0.17 फीसद या 3 डॉलर की गिरावट के साथ 1734.30 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, इस समय सोने का वैश्विक हाजिर भाव 0.10 फीसद या 1.73 डॉलर की गिरावट के साथ 1729.02 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था।

वैश्विक बाजार में चांदी की बात करें, तो सोमवार सुबह चांदी की वैश्विक वायदा कीमत कॉमेक्स पर 0.24 फीसद या 0.04 डॉलर की गिरावट के साथ 17.43 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी। वहीं, चांदी का वैश्विक हाजिर भाव सोमवार सुबह 0.67 फीसद या 0.12 डॉलर की गिरावट के साथ 17.37 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था।

यह भी पढ़ें: आठ वर्ष तक हेल्‍थ इंश्‍योरेंस का प्रीमियम भरा, तो बीमा कंपनी को देना होगा क्लेम, Irdai ने जारी किया दिशानिर्देश

chat bot
आपका साथी