सोना और चांदी की कीमतों में उछाल

विदेश में मजबूती के रुझान देख आभूषण निर्माताओं और रिटेलर्स ने गुरुवार को सोने में लिवाली की। इसके चलते स्थानीय सराफा बाजार में यह पीली धातु 400 रुपये चमककर 26 हजार 950 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई। औद्योगिक यूनिटों और सिक्का निर्माताओं की मांग बढ़ने से चांदी 950 रुपये

By Shashi Bhushan KumarEdited By: Publish:Fri, 27 Mar 2015 08:49 AM (IST) Updated:Fri, 27 Mar 2015 09:00 AM (IST)
सोना और चांदी की कीमतों में उछाल

नई दिल्ली। विदेश में मजबूती के रुझान देख आभूषण निर्माताओं और रिटेलर्स ने गुरुवार को सोने में लिवाली की। इसके चलते स्थानीय सर्राफा बाजार में यह पीली धातु 400 रुपये चमककर 26 हजार 950 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई। औद्योगिक यूनिटों और सिक्का निर्माताओं की मांग बढ़ने से चांदी 950 रुपये उछलकर 38 हजार 750 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई।

सिंगापुर के अंतरराष्ट्रीय सराफा बाजार में सोना 0.5 फीसदी चढ़कर 1201.60 डॉलर प्रति औंस हो गया। चांदी 0.6 फीसदी की बढ़त के साथ 17.07 डॉलर प्रति औंस बोली गई। इसका असर घरेलू बाजार की कारोबारी धारणा पर भी पड़ा।

यहां सोना आभूषण के भाव 400 रुपये बढ़कर 26 हजार 800 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए। आठ ग्राम वाली गिन्नी 100 रुपये सुधरकर 23 हजार 700 रुपये पर बंद हुई। साप्ताहिक डिलीवरी वाली चांदी 790 रुपये के फायदे में 38 हजार 570 रुपये प्रति किलो बोली गई। चांदी सिक्का 1000 रुपये उछलकर 57000-58000 रुपये प्रति सैकड़ा पर बंद हुआ।

बिजनेस की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी