GoAir बेहद कम कीमत में दे रही है हवाई सफर का मौका, जानें कब तक बुक करा सकते हैं टिकट

गोएयर में सबसे सस्ता किराया (1375 रुपये) बगडोगरा से गुवाहाटी रुट के लिए है

By Praveen DwivediEdited By: Publish:Mon, 13 May 2019 11:35 AM (IST) Updated:Mon, 13 May 2019 02:04 PM (IST)
GoAir बेहद कम कीमत में दे रही है हवाई सफर का मौका, जानें कब तक बुक करा सकते हैं टिकट
GoAir बेहद कम कीमत में दे रही है हवाई सफर का मौका, जानें कब तक बुक करा सकते हैं टिकट

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। बजट विमान वाहक गोएयर घरेलू रुट्स पर सस्ते हवाई सफर की पेशकश कर रही है। टिकट की शुरुआती कीमत 1,375 रुपये होगी। इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपको 16 मई तक टिकट बुक करानी होगी। इस अवधि के दौरान बुक कराए गए टिकिटों पर आप 6 अक्टूबर 2019 तक यात्रा कर सकते हैं। गोएयर में सबसे सस्ता किराया (1375 रुपये) बगडोगरा से गुवाहाटी रुट के लिए है।

हवाई सफर करने वाले अहमदाबाद से बेंगलुरू के लिए 2,599 रुपये में (15 से 18 जुलाई 2019 तक का ट्रैवलिंग पीरियड), अहमदाबाद से चेन्नई के लिए 3,348 रुपये में (ट्रैवल पीरियड जून 2019 तक), अहमदाबाद से मुंबई तक 1,899 रुपये में (ट्रैवल पीरियड 1 जुलाई से 31 जुलाई तक), बेंगलुरु से अहमदाबाद तक 3,938 रुपये (ट्रैवलिंग पीरियड जून 2019 तक), बेंगलुरू से पटना तक 3,779 रुपये (12 अगस्त से 31 अगस्त 2019 तक) में अपनी टिकट बुक करा सकते हैं।

वहीं चेन्नई से अहमदाबाद तक के लिए आपको 3,750 रुपये (ट्रैवल पीरियड जून 2019 तक), गुवाहाटी से बगडोगरा तक के लिए 1,649 रुपये (ट्रैवल पीरियड जून 2019 तक), गुवाहाटी से दिल्ली तक 4,377 रुपये (ट्रैवल पीरियड जून 2019 तक) में अपनी टिकट बुक करवा सकते हैं। वहीं एक अन्य ऑफर में गोएयर कंपनी की मोबाइल एप के जरिए टिकट बुक कराने पर डिस्काउंट की भी पेशकश कर रहा है। ग्राहक मोबाइल एप के जरिए टिकट बुक कराने पर 10 फीसद की छूट का लाभ भी उठा सकते हैं।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी