Gautam Adani की हो गईं अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी, स्विस कंपनी होल्सिम ने समेटा अपना कारोबार

Ambuja Cement और एसीसी के अधिगहण के बाद अदानी समूह के पास सीमेंट के उत्पादन और मार्केटिंग में अग्रणी बनने के भरपूर मौके है। फिलहाल आदित्य बिरला ग्रुप की कंपनी अल्ट्राटेक का भारतीय बाजार के बड़े हिस्से पर कब्जा है।

By Siddharth PriyadarshiEdited By: Publish:Fri, 16 Sep 2022 06:28 PM (IST) Updated:Fri, 16 Sep 2022 06:28 PM (IST)
Gautam Adani की हो गईं अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी, स्विस कंपनी होल्सिम ने समेटा अपना कारोबार
Adani Group completes acquisition of Ambuja Cements and ACC

नई दिल्ली, एजेंसी। अदानी समूह (Adani Group) ने अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cement) और एसीसी लिमिटेड (ACC Limited) का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। वह देश की दूसरी सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी बन गई है। एक बयान में कहा गया है कि अदानी परिवार ने एंडेवर ट्रेड एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड के माध्यम से स्विस फर्म होल्सिम के साथ लेन-देन पूरा कर लिया है।

इस सौदे में सेबी के नियमों के अनुसार ओपन ऑफर के जरिए अंबुजा और एसीसी में होल्सिम की हिस्सेदारी का अधिग्रहण भी शामिल था। अदानी समूह द्वारा जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी के लिए होल्सिम की हिस्सेदारी और खुली पेशकश का मूल्य 6.50 बिलियन अमरीकी डालर है, जो अदानी ग्रुप द्वारा किया गया अब तक का सबसे बड़ा अधिग्रहण है।

बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में यह भारत का अब तक का सबसे बड़ा मर्जर एंड एक्विशन है।

अदानी समूह द्वारा सबसे बड़ा अधिग्रहण

अधिग्रहण के बाद अदानी की अंबुजा सीमेंट्स में 63.15 फीसदी और एसीसी में 56.69 फीसदी हिस्सेदारी होगी। बता दें कि इस साल मई में अदानी समूह ने घोषणा की थी कि उसने भारत में होल्सिम लिमिटेड के कारोबार में हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक सौदा किया है। इस समय अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी की संयुक्त रूप से उत्पादन क्षमता 67.5 एमटीपीए है। दोनों कंपनियां भारत में सबसे मजबूत सीमेंट ब्रांडों में से हैं। कंपनी के पास 14 एकीकृत इकाइयों, 16 क्रसर इकाइयों, 79 मिक्स्ड कंक्रीट प्लांट हैं। आदित्य बिड़ला समूह की फर्म अल्ट्राटेक 100 एमटीपीए से अधिक की स्थापित क्षमता के साथ सीमेंट कारोबार में अग्रणी है।

होल्सिम ने समेटा कारोबार

स्विट्ज़रलैंड की कंपनी होल्सिम ने इस सौदे से भारत में अपना कारोबार समेत लिया है। कंपनी नेएक बयान में कहा कि यह लेन-देन होल्सिम की बैलेंस शीट को मजबूत करता है और कंपनी को अपनी अधिग्रहण रणनीति को जारी रखने में सक्षम बनाता है।

ये भी पढ़ें- 

Gautam Adani बने दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति, बर्नार्ड अर्नोल्ट के साथ कांटे की टक्कर

वरिष्ठ नागरिकों के लिए एफडी में निवेश का बेहतरीन मौका, ये बैंक दे रहे 8.25 प्रतिशत तक ब्याज

chat bot
आपका साथी