टी-जेट इंजन के साथ आएगी फिएट पुंटो इवो

फिएट ने पुंटो इवो के नए वेरिएंट में 1.4 लीटर का टी-जेट इंजन लगाकर इसकी टेस्टिंग शुरू कर दी है।

By Shashi Bhushan KumarEdited By: Publish:Fri, 22 May 2015 02:12 PM (IST) Updated:Fri, 22 May 2015 02:14 PM (IST)
टी-जेट इंजन के साथ आएगी फिएट पुंटो इवो

नई दिल्ली। फिएट ने पुंटो इवो के नए वेरिएंट में 1.4 लीटर का टी-जेट इंजन लगाकर इसकी टेस्टिंग शुरू कर दी है। हाल ही में कंपनी ने इस कार का हॉट हैच वर्जन लॉन्च करने की घोषणा की है।

अभी तक फिएट 1.4 लीटर के टी-जेट इंजन को अपनी सेडान कार लीनिया में इस्तेमाल कर रही है। यह टर्बोचार्ज्ड, चार सिलिंडर का इंजन है, जो 112 बीएचपी की पावर देता है। लेकिन पुंटो में इस इंजन को लगाने का मतलब है कि कंपनी इस इंजन को डी-ट्यून कर रही है।

हैचबैक कार के मुताबिक इसके इंजन को 105 बीएचपी का बनाया गया है। इस इंजन को लगाने से पुंटो भारत की पहली ऐसी कार हो जाएगी, जिसमें 1.4 लीटर का टी-जेट टर्बोचार्ज्ड इंजन लगा होगा और उसकी कीमत 10 लाख रुपए होगी।

आपको बता दें कि फिएट पुंटो अपने ड्राइविंग डायनामिक्स की वजह से काफी प्रशंसा पा चुकी है। इस कार को चलाने वाले को सेडान का अनुभव होता है। वहीं टी-जेट इंजन लगाने के बाद इसकी पावर और परफॉरमेंस और भी ज्यादा बढ़ जाएगी। ऐसी खबरें हैं कि यह कार 2016 की पहली तिमाही में बाजार में पेश की जा सकती है।

बिजनेस सेक्शन की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी