हर हिन्दुस्तानी का होगा स्वास्थ्य बीमा

केंद्र सरकार पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर सभी लोगों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू करने की तैयारी में है। इसके जरिये गरीब तबके के लोग भी गंभीर बीमारियों के ऑपरेशन पर आने वाले भारी-भरकम खर्च को वहन करने में सक्षम हो सकेंगे। गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) के लोगों को इसके लिए कोई प्रीमियम नह

By Anand RajEdited By: Publish:Sat, 04 Oct 2014 09:31 AM (IST) Updated:Sat, 04 Oct 2014 09:32 AM (IST)
हर हिन्दुस्तानी का होगा स्वास्थ्य बीमा

नई दिल्ली [मुकेश केजरीवाल]। केंद्र सरकार पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर सभी लोगों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू करने की तैयारी में है। इसके जरिये गरीब तबके के लोग भी गंभीर बीमारियों के ऑपरेशन पर आने वाले भारी-भरकम खर्च को वहन करने में सक्षम हो सकेंगे। गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) के लोगों को इसके लिए कोई प्रीमियम नहीं देना होगा।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन ने 'दैनिक जागरण' से बातचीत में इसका खुलासा किया। उन्होंने बताया कि सरकार एक ओर जहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और अस्पतालों को बेहतर करने में जुटी है, वहीं लोगों को जटिल और गंभीर बीमारियों का इलाज उपलब्ध करवाने के लिए भी कृत संकल्प है। इसको अमलीजामा पहनाने के लिए पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर स्वास्थ्य बीमा योजना की पहल की जा रही है। इसके जरिये देश की पूरी आबादी को कवर किया जाएगा। उन्होंने इस वर्ष के अंत तक योजना के शुरू होने की उम्मीद जताई है। एक आंकड़े के मुताबिक महज 25 फीसद लोग ही किसी तरह की स्वास्थ्य बीमा योजना का फायदा ले रहे हैं। हर्ष वर्धन के मुताबिक बीमा के जरिये गरीब और मध्यवर्ग के लोग भी हृदय रोग और कैंसर जैसी बीमारियों का इलाज करवाने में सक्षम होंगे। उन्होंने साफ किया कि प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाओं या सामान्य बीमारियों के लिए पहले से मौजूद सरकारी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। फर्क बस यह होगा कि योजना के लागू होने के बाद इसमें शामिल होने वाले निजी अस्पतालों में मरीज बिना खर्च इलाज करवा सकेंगे।

पढ़ें: ट्रांसफर लिस्ट अटकी, डॉक्टरों में बढ़ी बेचैनी

पढ़ें: एआइपीएमटी छात्रों का भी किया जाएगा सत्यापन

chat bot
आपका साथी