मर्जर की मंजूरी के बाद देना बैंक और विजया बैंक के शेयरों की पिटाई, BoB में मजबूती

विलय की योजना के मुताबिक, विजया बैंक के शेयरधारकों को प्रत्येक 1,000 शेयरों के बदले बैंक ऑफ बड़ौदा के 402 इक्विटी शेयर मिलेंगे

By Praveen DwivediEdited By: Publish:Thu, 03 Jan 2019 11:57 AM (IST) Updated:Thu, 03 Jan 2019 12:34 PM (IST)
मर्जर की मंजूरी के बाद देना बैंक और विजया बैंक के शेयरों की पिटाई, BoB में मजबूती
मर्जर की मंजूरी के बाद देना बैंक और विजया बैंक के शेयरों की पिटाई, BoB में मजबूती

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। बैंक ऑफ बड़ौदा में विजया बैंक और देना बैंक के विलय को कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद ही विजया और देना बैंकों के शेयर्स में गिरावट देखने को मिली। क्योंकि बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ शेयर अनुपात से निवेशकों को निराशा हुई। गौरतलब है कि सरकार ने पिछले साल सार्वजनिक क्षेत्र के तीनों सरकारी बैंकों के विलय की घोषणा की थी। इस विलय के बाद बनने वाला प्रस्तावित बैंक, एसबीआई और आईसीआईसीआई के बाद तीसरा बड़ा बैंक होगा।

गुरुवार के कारोबार की बात करें तो इंट्रा-डे में देना बैंक का शेयर 19.8 फीसद की गिरावट के साथ 14.40 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गया, जबकि विजया बैंक 7.4 फीसद की गिरावट के साथ 47.25 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर कारोबार करता देखा गया। हालांकि बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर्स में तेजी देखने को मिली। ये 3 फीसद उछाल के साथ 123 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गए।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि विलय की योजना के मुताबिक, विजया बैंक के शेयरधारकों को प्रत्येक 1,000 शेयरों के बदले बैंक ऑफ बड़ौदा के 402 इक्विटी शेयर मिलेंगे। वहीं देना बैंक के मामले में उसके शेयरधारकों को प्रत्येक 1,000 शेयर के बदले बैंक ऑफ बड़ौदा के 110 शेयर मिलेंगे।

11:50 पर बैंकिंग शेयर्स का हाल: बीएसई की बात करें तो दिन के 11 बजकर 50 मिनट पर देना बैंक का शेयर 18.38 फीसद की गिरावट के साथ 14.65 रुपये प्रति शेयर, विजया बैंक का शेयर 6.66 फीसद की गिरावट के साथ 47.65 रुपये प्रति शेयर और बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर 1.05 फीसद की तेजी के साथ 120.65 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा था।

बीते बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ विजया बैंक और देना बैंक के विलय को मंजूरी दे दी। फैसले की जानकारी देते हुए कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इस विलय से कर्मचारियों की छंटनी नहीं होगी, क्योंकि देना और विजया बैंक के कर्मचारियों को बैंक ऑफ बड़ौदा में स्थानांतरित कर दिया जाएगा।

तीनों बैंकों में सबसे कमजोर हालत देना बैंक की है, जिसका एनपीए अनुपात 11.04 फीसद है और कुल कारोबार 1.72 लाख करोड़ रुपये का है। जबकि बैंक ऑफ बड़ौदा का एनपीए अनुपात 5.4 फीसद है और कुल कारोबार 10.2 लाख करोड़ रुपये का है। वहीं विजया बैंक का एनपीए अनुपात 4.10 है जबकि कुल कारोबार 2 लाख करोड़ रुपये का है।

chat bot
आपका साथी