Coronavirus से सोने के मांग में आई भारी कमी: World Gold Council

सोने की कीमतें कमजोर रहने के बावजूद कोरोनोवायरस के प्रकोप के चलते देश भर के गोल्ड मार्केट में ग्राहक आने कम हो गए हैं।

By NiteshEdited By: Publish:Fri, 20 Mar 2020 06:05 PM (IST) Updated:Sun, 22 Mar 2020 10:58 AM (IST)
Coronavirus से सोने के मांग में आई भारी कमी: World Gold Council
Coronavirus से सोने के मांग में आई भारी कमी: World Gold Council

नई दिल्ली, पीटीआइ। सोने की कीमतें कमजोर रहने के बावजूद कोरोनोवायरस के प्रकोप के चलते देश भर के गोल्ड मार्केट में ग्राहक आने कम हो गए हैं। यहां तक की ग्राहक खुदरा दुकान से भी दूरी बना रहे हैं। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) ने ये बात कही है।

WGC के प्रबंध निदेशक (भारत) सोमसुंदरम पीआर ने कहा कि COVID-19 के प्रकोप के बाद हम विश्व स्तर पर चिंता के अभूतपूर्व स्तर का सामना कर रहे हैं, इसने गोल्ड सहित सभी परिसंपत्ति वर्गों को प्रभावित किया है।

सोमसुंदरम पीआर ने कहा कि सोने की तरलता ने लोगों को अन्य परिसंपत्ति वर्गों में नुकसान को कवर करने के लिए नकदी जुटाने के लिए सक्षम बनाया है। उन्होंने कहा, 'इस तरह की अस्थिरता के कारण, सोना आज तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले एसेट क्लास में से एक है। वित्तीय बाजारों के स्थिर होने तक इसमें कुछ समय लग सकता है। इस बीच, सोने की कीमत में और भी बदलाव आ सकते हैं।'

हालांकि, अतिरिक्त मात्रात्मक सहजता (QE) और ब्याज दरों में गहरी कटौती से सोने पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

सोमसुंदरम ने कहा कि कोरोनावायरस के खतरे के डर से भी सोने के आभूषणों की खरीदारी में गिरावट आई है।

उन्होंने कहा, 'उपभोक्ता मांग इस साल की पहली छमाही में कम रह सकती है, हालांकि, एक बार महामारी के थमने के बाद हम उम्मीद करते हैं कि शादी की तैयारी फिर से शुरू हो और उपभोक्ता दोबारा गोल्ड के लिए मार्केट में आएं।'

chat bot
आपका साथी