2.7 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए अमेरिकी बाजार

हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन अमेरिकी शेयर बाजारों में हल्की बढ़त रही। डाओ जोंस 34.4 अंक यानि करीब 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 17,712.7 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं नैस्डेक 28 अंक यानि 0.5 फीसदी की उछाल के साथ 4891.2 के स्तर पर बंद हुआ है। इसके

By Shashi Bhushan KumarEdited By: Publish:Sat, 28 Mar 2015 11:37 AM (IST) Updated:Sat, 28 Mar 2015 11:44 AM (IST)
2.7 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए अमेरिकी बाजार

नई दिल्ली। अमेरिकी शेयर बाजारों में हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन हल्की तेजी देखी गई। डाओ जोंस 34.4 अंक यानि करीब 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 17,712.7 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं नैस्डेक 28 अंक यानि 0.5 फीसदी की उछाल के साथ 4891.2 के स्तर पर बंद हुआ है। इसके अलावा एसएंडपी 500 इंडेक्स 5 अंक यानि 0.25 फीसदी बढ़कर 2061 के स्तर पर बंद हुआ है।


हालांकि पूरे हफ्ते के दौरान अमेरिकी बाजारों में भारी गिरावट आई है। पिछले 2 महीने में ये सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट रही। इस दौरान डाओ जोंस और एसएंडपी 500 इंडेक्स में करीब 2.5 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है। नैस्डैक इस हफ्ते सबसे ज्यादा करीब 2.75 फीसदी टूटा है। वहीं इस बीच, फेड चेयरमैन जेनेट येलेन का बयान आया है कि इस साल से ब्याज दरों में बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू हो सकता है।

बिजनेस की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी