टोयोटा के सभी वाहनों में मिलेगा एबीएस फीचर

टोयोटा इंडिया ने एयरबैग्‍स के बाद अब एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्‍टम (एबीएस) को अपने सभी वाहनों का स्‍टैंडर्ड सेफ्टी फीचर बना दिया है।

By Shashi Bhushan KumarEdited By: Publish:Wed, 22 Apr 2015 06:42 PM (IST) Updated:Wed, 22 Apr 2015 06:43 PM (IST)
टोयोटा के सभी वाहनों में मिलेगा एबीएस फीचर

नई दिल्ली। टोयोटा इंडिया ने एयरबैग्स के बाद अब एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) को अपने सभी वाहनों का स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर बना दिया है।

यानी अब टोयोटा के सभी वाहनों में एयरबैग के साथ ही एबीएस भी कंपनी के द्वारा फिटेड मिलेगा। इसी के साथ टोयोटा, भारत की एकलौती ऐसी कार कंपनी बन गई है, जो एबीएस को स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर के रूप में ग्राहकों को उपलब्ध करा रही है।

इन फीचर्स को उपलब्ध कराने से न सिर्फ वाहन चालकों की सुरक्षा बढ़ेगी, बल्कि देश में ऐसी सुविधाएं उपलब्ध कराने की प्रतिस्पर्धा भी बढ़ेगी। उललेखनीय है कि एबीएस सुरक्षा के लिए काफी आवश्यक फीचर है।

फॉक्सवैगन और टोयोटा अभी तक केवल एयरबैग्स ही बतौर स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर दे रहे थे। लेकिन भारत न्यू व्हीकल सेफ्टी असेसमेंट प्रोग्राम (बीएनवीएसएपी) के तहत वाहनों में सुरक्षा को बढ़ाना कानूनी बाध्यता भी बन गया है। इससे कार के साथ ही चालक भी सुरक्षित रहेगा।

बिजनेस सेक्शन की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी