जल्द ही ब्याज दरें घटाएगा यस बैंक

वित्त मंत्री अरुण जेटली की शीर्ष बैंकरों के साथ बैठक से पहले ही निजी क्षेत्र के यस बैंक ने जल्द ब्याज दरों में कटौती का संकेत दिया है। यस बैंक के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यकारी राणा कपूर ने कहा, 'हम यस बैंक में आधार दर में चौथाई फीसदी कटौती

By Shashi Bhushan KumarEdited By: Publish:Fri, 12 Jun 2015 10:56 AM (IST) Updated:Fri, 12 Jun 2015 11:24 AM (IST)
जल्द ही ब्याज दरें घटाएगा यस बैंक

नई दिल्ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली की शीर्ष बैंकरों के साथ बैठक से पहले ही निजी क्षेत्र के यस बैंक ने जल्द ब्याज दरों में कटौती का संकेत दिया है। यस बैंक के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यकारी राणा कपूर ने कहा, 'हम यस बैंक में आधार दर में चौथाई फीसदी कटौती को देख रहे हैं।'

कपूर ने कहा कि मंत्रालय द्वारा निजी क्षेत्र के बैंकों को आमंत्रित करना एक अच्छा कदम है। निजी क्षेत्र के एक अन्य एचडीएफसी बैंक ने भी कहा था कि शुक्रवार तक ज्यादातर बैंक ब्याज दरों में कटौती करेंगे।

रिपोर्टों में कहा गया है कि इस बैठक का एजेंडा बैंकों को रिजर्व बैंक द्वारा दरों में कटौती का लाभ उपभोक्ताओं को देने पर केंद्रित होगा। इस साल केंद्रीय बैंक तीन किस्तों में नीतिगत दरों में 0.75 फीसदी की कटौती कर चुका है।

बिजनेस सेक्शन की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी