गर्मी से राहत के लिए सरकार उपलब्‍ध कराएगी सस्‍ता AC, बिजली का बिल भी आएगा कम

सरकार जनता को सस्ते दामों में कम बिजली खर्च करने वाले एसी (AC) उपलब्ध कराने की योजना बना रही है। बताया जा रहा है कि सरकार यह प्रोजेक्ट ऊर्जा संरक्षण को देखते हुए ला रही है।

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Wed, 29 May 2019 12:33 PM (IST) Updated:Wed, 29 May 2019 07:26 PM (IST)
गर्मी से राहत के लिए सरकार उपलब्‍ध कराएगी सस्‍ता AC, बिजली का बिल भी आएगा कम
गर्मी से राहत के लिए सरकार उपलब्‍ध कराएगी सस्‍ता AC, बिजली का बिल भी आएगा कम

नई दिल्‍ली (बिजनेस डेस्‍क)। इस प्रचंड गर्मी में आप घर में एसी लगवाना तो चाहते हैं लेकिन एसी के महंगे दाम और बिजली पर होने वाले खर्च की वजह से खरीदारी में संकोच कर रहे हैं तो आपके लिए अच्‍छी खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, करीब एक-डेढ़ महीने बाद सरकार आपको कम दाम में और बेहद कम बिजली खर्च करने वाला एसी उपलब्ध कराने जा रही हैं। जी हां, जिस तरह से सरकार ने बेहद सस्ते दामों में एलईडी बल्ब मुहैया कराए थे, उसी तरह अब सरकार जनता को सस्ते दामों में कम बिजली खर्च करने वाले एसी उपलब्ध कराने की योजना बना रही है। बताया जा रहा है कि, सरकार यह प्रोजेक्ट ऊर्जा संरक्षण को देखते हुए ला रही है।

30 फीसदी तक सस्ता मिलेगा: रिपोर्ट्स के अनुसार, सरकार द्वारा लोगों को बाजार कीमत से करीब 15 से 30 फीसदी सस्ता AC मुहैया कराया जाएगा। सबसे खास बात यह है कि, यह एसी सामान्य एसी की तुलना में करीब 30 से 45 फीसदी तक कम बिजली खाएगा। ये एसी बाजार में बिकने वाले 5 स्टार रेटिंग वाले एसी के मुकाबले कहीं ज्यादा बढ़िया होंगे। सरकार द्वारा इन कम ऊर्जा व्यय वाले और सस्ते दाम के एसी की बिक्री डस्कॉम के माध्यम से की जा सकती है।

EESL करेगी लॉन्च: इस सस्ते दाम वाले एसी को सरकारी कंपनी EESL द्वारा लॉन्च किया जाएगा। EESL ने अपनी वेबसाइट पर भी इस एसी के संबंध में जानकारी दी है। EESL द्वारा अपनी वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, थोक खरीदारी करने पर एसी की कीमत और कम हो जाएगी। इस एसी की गारंटी 1 साल होगी, जबकि एसी के कंप्रेशर की गारंटी 5 साल तक की होगी।

सालाना 11,162 रुपये की होगी बचत: सरकारी कंपनी EESL द्वारा अपनी वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, इस एसी से हर साल 1000 किलो तक उत्सर्जन कम करने में मदद मिलेगी। साथ ही बिजली के बिल में हर साल 11,162 रुपये की बचत की जा सकती है। कंपनी ने अगले साल तक 2 लाख लोगों को एसी बेचने का लक्ष्य रखा है।

एक्सचेंज ऑफर भी होगा: रिपोर्ट्स के अनुसार, सरकार की इस स्कीम में एक्सचेंज ऑफर भी होगा। अर्थात, आप अपने पुराने एसी को नए एसी से बदल भी सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन बुकिंग करके घर बैठे 24 घंटे के अंदर एसी लगवाया जा सकेगा। एक जरूरी बात यह है कि, आपका बिजली का कनेक्शन आपके अपने नाम पर ही हो क्योंकि आपको एसी खरीदने के लिए अपना बिल दिखाना होगा। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी