SBI का पहला कदम और पहली उड़ान, जानिए इसके बारे में हर अहम बात

अगर आप अपने बच्चे के लिए सेविंग अकाउंट खुलवाने के बारे में प्लान कर रहे हैं तो एसबीआई बच्चों के लिए दो प्रकार के सेविंग अकाउंट पहला कदम और पहली उड़ान की पेशकश करता है।

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Tue, 09 Apr 2019 12:29 PM (IST) Updated:Sun, 14 Apr 2019 02:13 PM (IST)
SBI का पहला कदम और पहली उड़ान, जानिए इसके बारे में हर अहम बात
SBI का पहला कदम और पहली उड़ान, जानिए इसके बारे में हर अहम बात

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) कई प्रकार की बैंकिंग सर्विस जैसे सेविंग अकाउंट, करंट अकाउंट, पर्सनल लोन, एजुकेशन लोन, होम लोन, कार लोन, क्रेडिट कार्ड आदि की पेशकश करता है। अगर आप अपने बच्चे के लिए सेविंग अकाउंट खुलवाने के बारे में प्लान कर रहे हैं तो एसबीआई बच्चों के लिए दो प्रकार के सेविंग अकाउंट पहला कदम और पहली उड़ान की पेशकश करता है। एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार, पहला कदम अकाउंट 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे के लिए खुलवाया जा सकता है वहीं, पहली उड़ान अकाउंट 10 वर्ष से अधिक उम्र के नाबालिग बच्चे के लिए खुलवाया जा सकता है।

अगर आप अपने बच्चों के लिए पहला कदम और पहली उड़ान अकाउंट खुलवाने के बारे में सोच रहे हैं तो इन 5 बातों के बारे में आपको जरूर पता होना चाहिए।

1. योग्यता:-

पहला कदम: इस अकाउंट को 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए माता-पिता और अभिभावक के साथ संयुक्त रूप से खुलवाया जा सकता है।

पहली उड़ान: इस अकाउंट को 10 वर्ष से अधिक और 18 वर्ष से कम आयु के बीच नाबालिग बच्चे के नाम पर ही खुलवाया जा सकता है। बस जिसके नाम पर अकाउंट खुल रहा है उसे ठीक प्रकार से साइन करना आना चाहिए।

2. चेक बुक की सुविधा:-

पहला कदम: 10 चेक वाली बुक अभिभावक और नाबालिग के नाम पर जारी की जाती है।

पहली उड़ान: 10 चेक वाली बुक नाबालिग के नाम पर जारी की जाती है, अगर वो ठीक से साइन कर सकता है।

3. मासिक न्यूनतम बैलेंस:-

पहला कदम: कोई न्यूनतम बैलेंस की सीमा नहीं है।

पहली उड़ान: कोई न्यूनतम बैलेंस की सीमा नहीं है।

4. एटीएम कम डेबिट कार्ड:

पहला कदम: 5 हजार रुपये निकासी/पीओएस सीमा के साथ एटीएम-डेबिट कार्ड अभिभावक और नाबालिग के नाम पर जारी किया जाता है।

पहली उड़ान: 5 हजार रुपये निकासी/पीओएस सीमा के साथ एटीएम-डेबिट कार्ड नाबालिग के नाम पर जारी किया जाता है।

5.मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग:-

पहला कदम: 2000 रुपये प्रति दिन मोबाइल बैंकिंग के लिए और 5000 रुपये प्रति दिन नेट बैंकिंग के लिए, जिसमे एनईएफटी, बिल पेमेंट और डिमांड ड्राफ्ट लेने के लिए उपयोग कर सकते हैं।

पहली उड़ान: 2000 रुपये प्रति दिन बिल पेमेंट और टॉप-यूपीएस इस्तेमाल के लिए और 5000 रुपये प्रति दिन नेट बैंकिंग के लिए, जिसमे एनईएफटी, बिल पेमेंट और डिमांड ड्राफ्ट लेने के लिए उपयोग कर सकते हैं।

6. ब्याज दर और अन्य फीचर्स:-

पहला कदम: इस अकाउंट पर 3.5 फीसद प्रति वर्ष के हिसाब से ब्याज मिलता है। इस अकाउंट में नॉमिनी की सुविधा भी मिलती है।

पहली उड़ान: इस अकाउंट पर 3.5 फीसद प्रति वर्ष के हिसाब से ब्याज मिलता है। इसके साथ नॉमिनी की सुविधा भी मिलती है। 

यह भी पढ़ें: क्या SBI डेबिट कार्ड के इन फायदों को जानते हैं आप?

chat bot
आपका साथी