सड़क पर जलजमाव, ग्रामीणों का प्रदर्शन

बेतिया। नौतन प्रखंड क्षेत्र के धूमनगर पंचायत के वार्ड नंबर एक कुर्मी टोला गांव में सड़क पर हमेशा कीचड़ व पानी में जमे रहने से नाराज ग्रामीणों ने गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Oct 2019 11:47 PM (IST) Updated:Fri, 04 Oct 2019 06:28 AM (IST)
सड़क पर जलजमाव, ग्रामीणों का प्रदर्शन
सड़क पर जलजमाव, ग्रामीणों का प्रदर्शन

बेतिया। नौतन प्रखंड क्षेत्र के धूमनगर पंचायत के वार्ड नंबर एक कुर्मी टोला गांव में सड़क पर हमेशा कीचड़ व पानी में जमे रहने से नाराज ग्रामीणों ने गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया। वार्ड सदस्य अमर पटेल, हरी राम, विकास प्रसाद, बहादुर प्रसाद, संतोष पटेल, प्रवेश कुमार, रामप्रसाद प्रसाद, शंकर महतो आदि ने बताया कि विगत एक दशक से भी ऊपर हो गए सड़क पर पानी लगते हुए। विगत लोकसभा चुनाव में लोगों ने सड़क को लेकर वोट का बहिष्कार भी किया था। जिसमे सांसद द्वारा लोगों को समझाकर सड़क बनवाने की बात कही गई थी। बावजूद आज तक सड़क से पानी व कीचड़ नहीं हटा। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क 32 आरडी नहर से लेकर सोफवा टोला मध्य विद्यालय तक सड़क के बीचोंबीच पानी व कीचड़ हमेशा लगा रहता है। इसकी शिकायत विधायक से लेकर सांसद तक किया गया है। लेकिन किसी की नजर इस दिशा में नहीं गया। जिससे की सड़क की कायाकल्प हो सके। ग्रामीणों ने बताया कि पानी व कीचड़ लगने का मुख्य कारण गांव से पानी निकासी के लिए नाला नहीं है। जिसके कारण कीचड़ व पानी की समस्या हमेशा बनी रहती है। धूमनगर पंचायत का सबसे जनसंख्या एक नंबर वार्ड का है। जहां करीब बारह सौ लोगों की आबादी है। सड़क उच्चीकरण अगर विधानसभा चुनाव से पहले नहीं होता है तो सभी ग्रामीण वोट का बहिष्कार करने पर उतारू हो जाएंगे। वहीं, विधायक नारायण प्रसाद साह ने बताया कि बसवरिया से कुर्मी टोला तक करीब डेढ़ किलोमीटर सड़क प्रधानमंत्री योजना से निर्माण कराया जा रहा है। कुर्मी टोला गांव से 32 आरडी नहर पुल तक करीब डेढ़ किलोमीटर बच रहा है। जल्द ही सड़क निर्माण कराकर ग्रामीणों की समस्या से निजात दिलाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी