लॉकडाउन उल्लंघन में तीन दुकानें सील

बेतिया। लॉकडाउन के दौरान नरकटियागंज बाजार में चंद व्यवसायियों द्वारा चोरी छिपे दुकान खोलन

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 11:35 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 11:35 PM (IST)
लॉकडाउन उल्लंघन में तीन दुकानें सील
लॉकडाउन उल्लंघन में तीन दुकानें सील

बेतिया। लॉकडाउन के दौरान नरकटियागंज बाजार में चंद व्यवसायियों द्वारा चोरी छिपे दुकान खोलने और कोरोना से संबंधित आदेश का उल्लंघन करने पर शगुन वस्त्रालय समेत तीन दुकानों के विरुद्ध मंगलवार को कार्रवाई की गई। डीसीएलआर के नेतृत्व में टास्क फोर्स ने इन तीनों दुकानों को सील कर दिया है। बताया गया है कि चोरी छिपे दुकान खोल कर सामान बेच रहे थे। सूचना पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंची और आदेश का उल्लंघन पाकर तीनों दुकानों को सील कर दी। डीसीएलआर अजय कुमार व सीओ राहुल कुमार ने बताया कि प्रतिबंध के बावजूद मीठा बाजार स्थित शगुन वस्त्रालय, मंगलम वस्त्रालय व भगवती रोड स्थित खादिम की दुकान खोलकर सामान बिक्री कर रहे थे। ग्राहकों की भीड़ से संक्रमण फैलने का खतरा था। इन दुकानों को सील कर दिया गया है। उधर लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर निजी वाहन का परिचालन करने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए 26 हजार रुपये जुर्माना की राशि वसूल की। बेवजह सड़कों पर घूमने वालों के विरुद्ध पुलिस ने चौक चौराहे पर सघन जांच अभियान चलाया। दो दर्जन से अधिक बाइक से जुर्माना वसूल की गई । हालाकि पुलिस ने जुर्माना वसूलने के बाद सभी वाहनों को छोड़ दिया। मौके पर पुलिस निरीक्षक कृष्ण कुमार गुप्ता, सीटी मैनेजर विनय रंजन, एसआई शकील अहमद, पंकज कुमार, राम कुमार, मीणा देवी आदि मौजूद रहे। प्रशिक्षु डीएसपी संदीप गोल्डी ने बताया कि सड़क पर अनावश्यक रूप से चलने वाले किसी भी वाहन को जब्त कर लिया जाएगा। शहर में प्रवेश करने वाले सभी मार्गो में वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वाहन जांच के दौरान बाइक टेंपो समेत बेवजह घुम रहे लोगों से कुल 26 हजार रुपये जुर्माना वसूल की गई है। दुकान संचालक के फूफेरा भाई की रही चर्चा

प्रशासन प्रतिदिन संक्रमण के विरुद्ध लॉक डाउन का अनुपालन कराने बाजार में पहुंच रहा है। बहुतेरे दुकानदार इसमें प्रशासन का सहयोग भी कर रहे हैं। लेकिन दुकान गत दिनों उल्लंघन करते मीठा बाजार अवस्थित एक कपड़ा दुकान की मनमानी का पता चला। आसपास कार्रवाई कर रहे प्रशासन के कुछ अधिकारियों के पास एक दलाल ने पहुंचकर फूफेरा भाई की दुकान बताते हुए पहली गलती पर राहत दिला दिया। हालाकि यह रिश्ता उगाही के लिए बना लिया था। फिर शाम में उससे मिलने पहुंच भी गया। इस बात की चर्चा आम लोगों से अधिकारियों के कानों तक पहुंच गई। आखिरकार मंगलवार को वह दुकान भी उल्लंघन करते पकड़ा गया और अधिकारियों ने उसे सील कर दिया है। सख्त हिदायत भी दी गई है।

chat bot
आपका साथी