आओ मिलकर अलख जगाएं, शत-प्रतिशत मतदान कराएं

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार को मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बगहा दो बीडीओ प्रणव कुमार गिरी के नेतृत्व में बीएलओ व अन्य कर्मियों के साथ बाइक रैली निकाली गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Apr 2019 12:01 AM (IST) Updated:Tue, 16 Apr 2019 12:01 AM (IST)
आओ मिलकर अलख जगाएं, शत-प्रतिशत मतदान कराएं
आओ मिलकर अलख जगाएं, शत-प्रतिशत मतदान कराएं

बगहा । लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार को मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बगहा दो बीडीओ प्रणव कुमार गिरी के नेतृत्व में बीएलओ व अन्य कर्मियों के साथ बाइक रैली निकाली गई। रैली में वाल्मीकिनगर व बगहा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी, संकुल समन्वयक, साधन सेवी, विकास मित्र, टोला सेवक, इन्दिरा आवास कर्मी, कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार, पंचायत सचिव एवं बगहा दो प्रखण्ड कार्यालय कर्मी व स्थानीय बुद्धिजीवियों ने भाग लिया। रैली बगहा दो प्रखंड के उच्च प्लस टू विद्यालय हरनाटांड़ से लौकरिया, सिधांव, तिनफेड़िया, रामपुर, मंगलपुर, पठखौली मलकौली व बगहा ढाला होते हुए होते शास्त्रीनगर पहुंची। रैली के माध्यम से मतदाताओं को हर हाल में पहले मतदान फिर अन्य काम करने को लेकर जागरूक किया गया। जगह-जगह रैली के माध्यम से 12 मई को होने वाले मतदान में सक्रिय रूप से भागीदारी निभाने की अपील की गई। रैली में सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो। 'आओ मिलकर अलख जगाएं, शत-प्रतिशत मतदान कराएं। इवीएम का बटन दबाकर करेंगे मतदान, इससे बढ़ेगा लोकतंत्र का मान आदि नारे लगाए गए। इस मतदाता जागरूकता रैली में बीआरपी पिटू कुमार, शैलेन्द्र कुमार, सीआरसीसी शमीम अंसारी, बिजली शर्मा, दिनेश प्रसाद, बीएलओ कृष्ण कुमार गुप्त, जनार्दन प्रसाद, ब्रजेश कुमार, जहांगीर आलम, शिक्षक विकास कुमार कुशवाहा, राकेश कुमार राव, मदन मुसहर, वीरेंद्र कुमार, विद्यासागर राम व खुशहाल प्रसाद के साथ कई कर्मी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी