गरीबों के घर लाभ पहुंचाने पर जनता ने मतों से दिया जवाब : डॉ. संजय

पश्चिम चंपारण के सांसद सह भाजपा प्रत्याशी डॉ. संजय जायसवाल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में हर घर में गैस शौचालय बच्चों की शिक्षा व्यवस्था का लाभ मिला है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 May 2019 01:18 AM (IST) Updated:Fri, 24 May 2019 06:24 AM (IST)
गरीबों के घर लाभ पहुंचाने पर जनता ने मतों से दिया जवाब : डॉ. संजय
गरीबों के घर लाभ पहुंचाने पर जनता ने मतों से दिया जवाब : डॉ. संजय

बेतिया । पश्चिम चंपारण के सांसद सह भाजपा प्रत्याशी डॉ. संजय जायसवाल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में हर घर में गैस, शौचालय, बच्चों की शिक्षा व्यवस्था का लाभ मिला है। जब गरीबों के घर में लाभ पहुंचाया जाता है, तो जनता उसका जवाब जरूर देती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच वर्षों में जनता को जी भर कर लाभ पहुंचाया है। इस चुनाव में जनता ने भी मोदी के कार्यों पर भरोसा कर उन्हें लाभ पहुंचाने का काम किया है। उन्होंने जीत के लिए जनता को धन्यवाद देते हुए संसदीय क्षेत्र में अपनी चल रहे विकास के कार्यों को पूरा करना पहली प्राथमिकता बताई है। उन्होंने कहा कि बेतिया का मेन रोड, रेलवे डबल लाइन, रक्सौल केनाल रोड आदि कार्य को जमीन पर लाकर दिखाना है। डा. जायसवाल ने कहा ये सभी कार्य चुनाव से पूर्व पेंडिग थे, बावजूद जनता ने उनकी बातों को भरोसा किया है। सभी पेंडिग पड़े विकास कार्यों को पूरा किया जाएगा। वाल्मीकिनगर के सांसद बैद्यनाथ प्रसाद महतो ने अपनी जीत का श्रेय वाल्मीकिनगर की जनता, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दिया है। उन्होंने बताया कि विकास कार्य को आगे बढ़ाना पहली प्राथमिकता बतायी। कहा कि किसान, मजदूर व गरीबों के चेहरे पर खुशियां लाने के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि जनता ने उनपर भरोसा किया है। वे जनता के उम्मीदों पर खरे उतरेंगे। जनता के विश्वास को बरकरार रखने के लिए क्षेत्र के विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा। वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र से दूसरे स्थान पर रहे कांग्रेस प्रत्यासी शाश्वत केदार पांडेय ने कहा कि हार का कारण उन्हें भी अभी समझ नहीं आ रहा है। उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान क्षेत्र में कहीं मोदी की लहर नहीं देखी है। जनता का भरपूर प्यार और सहयोग मिला। महागठबंधन के नेताओं ने भी साथ दिया। कई दिग्गज नेता उनके क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए आए। इतना होने के बाद उनकी हार कैसे हुई, अभी वे इसे समझ नहीं पा रहे है। विधान सभावार इसकी समीक्षा करेंगे। उन्होंने बड़े पैमाने में लोगों की सहयोग के लिए आभार जताया। कहा कि हो सकता है कि उनमें ही कोई कम रह गई हो।

chat bot
आपका साथी