आइए सब मिलकर लें संकल्प पोलियो को करेंगे जड़ से खत्म

बगहा। वाल्मीकिनगर में ¨सचाई विभाग के गेस्ट हाऊस में रविवार को सीएम नीतीश कुमार ने पोलियो उन्मूलन अभियान का शुभारंभ एक बच्चे को दवा पिला कर किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 10:26 PM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 10:26 PM (IST)
आइए सब मिलकर लें संकल्प पोलियो को करेंगे जड़ से खत्म
आइए सब मिलकर लें संकल्प पोलियो को करेंगे जड़ से खत्म

बगहा। वाल्मीकिनगर में ¨सचाई विभाग के गेस्ट हाऊस में रविवार को सीएम नीतीश कुमार ने पोलियो उन्मूलन अभियान का शुभारंभ एक बच्चे को दवा पिला कर किया। उन्होंने कहा कि पूरे बिहार से पोलियो को खत्म करना है। इसके लिए आम लोगों की जागरूकता आवश्यक हैं। जब तक लोग अपने बच्चों को पोलियो की खुराक दिलाने के प्रति जागरूक नहीं होंगे। तब तक यह अभियान सफल नहीं होगा। ऐसे में उन्होंने आम लोगों से अपील किया कि आइए , संकल्प लेते हैं कि पोलियो को जड़ से खत्म करेंगे। उन्होंने रुबैला अभियान पर भी चर्चा करते हुए कहा कि सरकार के इस अभियान में सबों की भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए। मौके पर प्रभारी सिविल सर्जन डॉ किरण शंकर झा समेत स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे। पांच दिवसीय पोलियो अभियान शुरू बगहा, संवाद सहयोगी : रविवार को पांच दिवसीय पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारंभ बगहा एक पीएचसी डा. एस.एन. महतो ने नवजात बच्चों को दवा पिला कर किया। इस अवसर पर अस्पताल में आए 0 से पांच वर्ष के सभी बच्चों को दवा पिलाया गया। अनुमंडलीय अस्पताल में नवजात बच्चों को स्वयं बेड पर पहुंच कर प्रभारी ने दवा पिलाया। इस अवसर पर सभी कर्मियों को चेतावनी दिया कि कोई भी बच्चा दवा से वंचित नहीं रहना चाहिए। आप सब डोर टू डोर पहुंच कर दवा पिलाएं। शुभारंभ के अवसर पर विमलेंदू कुमार ¨सह, मुन्ना ¨सह सहित एएनएम और अन्य कर्मी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी