गंडक के जलस्तर में वृद्धि , अभी भी बांध का निर्माण कार्य जारी

पिछले वर्ष गंडक के कटाव के जद में नगर का मिर्जा टोला, रामधाम मंदिर मोहल्ला तथा दीनदयाल नगर आया था। मोहल्ले के लोगों की तत्परता व जनप्रतिनिधियों की सक्रियता का परिणाम रहा कि आनन - फानन मे कटावरोधी कार्य करा कर इन मोहल्लों को तो सुरक्षित कर लिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 May 2018 11:23 PM (IST) Updated:Fri, 25 May 2018 11:23 PM (IST)
गंडक के जलस्तर में वृद्धि , अभी भी बांध का निर्माण कार्य जारी
गंडक के जलस्तर में वृद्धि , अभी भी बांध का निर्माण कार्य जारी

बगहा। पिछले वर्ष गंडक के कटाव के जद में नगर का मिर्जा टोला, रामधाम मंदिर मोहल्ला तथा दीनदयाल नगर आया था। मोहल्ले के लोगों की तत्परता व जनप्रतिनिधियों की सक्रियता का परिणाम रहा कि आनन - फानन मे कटावरोधी कार्य करा कर इन मोहल्लों को तो सुरक्षित कर लिया गया। लेकिन इस वर्ष मुकम्मल बांध का निर्माण हो रहा है। 15 मई तक कार्य पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। लेकिन अभी भी दीनदयाल नगर के समीप बांध का निर्माण कार्य चल ही रहा है। इससे लोग भयभीत हैं। हालांकि इस निर्माण को लेकर मोहल्ले के लोग काफी तत्पर हैं। निर्माण कार्य में अनियमितता को लेकर एनएच 28 बी बगहा बेतिया सिनेमा चौक को भी पिछले दिनों जाम कर दिया था। इसके उपरांत तत्कालीन एसडीएम धर्मेंद्र कुमार ने लोगों को शांत कराया और कार्य आरंभ कराया गया था। यह वही बांध था । बता दें कि वर्ष 2012 में लाखों की राशि खर्च कर बगहा बचाओ अभियान के तहत बांध बनाया गया था। इसके कटाव से बांध के निर्माण में अनियमितता उजागर हुआ था। दोबारा जल संसाधन विभाग द्वारा इसका निविदा किया गया। इसमें मिर्जा टोला में 375 मीटर तथा दीनदयाल नगर में 570 मीटर पक्का बांध निर्माण करना था। राशि करीब चार करोड़ 23 लाख की है। निर्माण काम जैसे ही आरंभ हुआ। स्थानीय लोगों ने विरोध किया। पक्का निर्माण बोरी की जगह पत्थर से करने का मांग किया। मुख्य अभियंता की टीम ने जांच की । कार्यपालक अभियंता तथा संवेदक को बोल्डर से काम करने का आदेश दिया। इसके साथ ही आदेश दिया की काम को 15 मई तक पूरा कर लेना है। बावजूद अब भी काम पूरा नही हो पाया है। केवल मिर्जा टोला का काम पूरा हो सका है। रामधाम मंदिर और दीनदयाल नगर में अभी भी काम जारी है। दूसरी ओर गंडक में जलस्तर भी बढ़ने लगा है। मोहल्ले के लोग भयक्रांत है कि कहीं इस बार गंडक मोहल्ले का कटाव नहीं कर दे।

chat bot
आपका साथी