स्वच्छता में सबका सहयोग जरूरी

ये मेरा शौचालय नहीं ये सबका मर्यादा घर है। जब तक सबके घरों मे शौचालय नहीं बन जाता तब तक समाज में उनका कद्र नहीं होता है। उ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Sep 2018 01:38 AM (IST) Updated:Sat, 08 Sep 2018 01:38 AM (IST)
स्वच्छता में सबका सहयोग जरूरी
स्वच्छता में सबका सहयोग जरूरी

बेतिया। ये मेरा शौचालय नहीं ये सबका मर्यादा घर है। जब तक सबके घरों मे शौचालय नहीं बन जाता तब तक समाज में उनका कद्र नहीं होता है। उक्त बातें नौतन विधायक नारायण प्रसाद साह ने शुक्रवार को बैकुंठवा पंचायत के मुशहरटोली मे स्वच्छ भारत कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीण व महिलाओं के बीच कही। उन्होंने बताया कि स्वच्छ गांव स्वच्छ राज्य स्वच्छ देश बनाने के लिए सभी वर्गो का सहयोग जरूरी है। सभी के सहयोग से हर घर शौचालय निर्माण का संदेश पूरा होगा। ग्रामीणों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाते हुए विधायक ने बताया कि बाहरी शौच से तरह-तरह की बीमारियां उत्पन्न होती है। साथ ही बाहर आने जाने वाले लोगों को गंदगी देख शर्म महसूस होती है। इससे क्षेत्र की पहचान भी धूमिल होती है। शौचालय निर्माण से घर की इज्जत घर से बाहर नहीं जाती है तथा पुरूषों व महिलाओं को शर्मिंदा भी नहीं होना पड़ता है। उन्होंने उपस्थित महिलाओं को बताया कि पुरुषों की अपेक्षा महिलाएं आज स्वावलंबी हो रही है। महिलाओं की भूमिका भी घर मे अग्रणी है। अगर महिलाएं चाहे उनकी बहू, बेटी बाहर शौच के लिए नहीं जाएं तो जल्द से जल्द अपने-अपने घरों मे शौचालय निर्माण कराकर सरकार के द्वारा दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि का लाभ उठावें तथा अपने गांव को स्वच्छ बनाने में मदद करें। वहीं, बीडीओ शैलेन्द्र कुमार ¨सह ने बताया कि आगामी दो अक्टूबर से पहले सभी घरों मे शौचालय निर्माण अनिवार्य है। ताकि लोगों को स्वच्छ जल व स्वच्छ वातावरण भी मिल सके। उन्होंने बताया कि जो अपने घरों में शौचालय निर्माण नहीं कराते है तो उन्हें सरकार की योजनाओं से वंचित रहना पड़ेगा। मौके पर ब्लॉक कॉडिनेटर, नोडल पदाधिकारी सह आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका अर्चना कुमारी, मुखिया अरूण कुमार, समाजसेवी विवेक कुमार, पंचायत के वार्ड, आशा, सेविका सहित सैकड़ों महिला-पुरूष उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी