Move to Jagran APP

Bihar Land Registry : पैसा लेकर जमीन लिखने से किया इनकार, रजिस्ट्री के नाम पर 50 लाख की धोखाधड़ी, FIR दर्ज

जमीन रजिस्ट्री के नाम पर 50 लाख की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामला 5 कट्ठा जमीन से जुड़ा है। उसे बेचने के नाम पर सद्दाम हुसैन से 50 लाख रुपये की मांग की गई । सद्दाम हुसैन ने एक्सीस बैंक का पांच पांच लाख रुपये की चेक दी और चार बार में 30 लाख रुपये एग्रिमेंट बनाकर कैश दिया।

By Prabhat Mishra Edited By: Mukul Kumar Published: Sun, 28 Apr 2024 03:02 PM (IST)Updated: Sun, 28 Apr 2024 03:02 PM (IST)
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

जागरण संवाददाता, नरकटियागंज। नगर के पुरानी बाजार नहर के पास स्थित एक भूमि की रजिस्ट्री के नाम पर 50 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई है। मामले में गौनाहा थाने के माधोपुर बैरिया गांव निवासी सद्दाम हुसैन ने न्यायालय में एक परिवार दायर किया है।

loksabha election banner

न्यायालय के आदेश पर शिकारपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें पकड़ी गांव निवासी बाबूराम यादव, संजय यादव और अर्जुन यादव को आरोपित किया है। दर्ज मामले में बताया गया है कि बाबूराम यादव का नहर के पास 5 कट्ठा जमीन है। उसे बेचने के नाम पर उसने सद्दाम हुसैन से 50 लाख रुपये की मांग की।

जमीन रजिस्ट्री करने से इनकार कर दिया

सद्दाम हुसैन ने उसे एक्सीस बैंक का पांच पांच लाख रुपये का चार चेक दे दिया और चार बार में 30 लाख रुपये एग्रिमेंट बनाकर नगद दिया। जब जमीन रजिस्ट्री का समय आया तो आरोपित जमीन रजिस्ट्री करने से इनकार कर दिया और रुपये भी देने से इनकार कर दिया।

उसने बताया है कि अब वह न जमीन रजिस्ट्री कर रहा है और न रुपये दे रहा है। थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। जांच पड़ताल की जा रही है।

प्रोपट्री डीलरों पर 2.35 लाख रुपये हड़पने का आरोप

मुजफ्फरपुर में सदर थाना के भीखनपुरा महाराणा प्रताप लेन नंबर-दो निवासी गणेश राय ने दो प्रापट्री डीलरों पर 2.35 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है।

इस संबंध में मिठनपुरा थाना के जकारिया कालोनी के मो.शफी व सदर थाना के कच्ची-पक्की के मो.दानिश के विरुद्ध सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

इसमें उसने कहा है कि दोनों आरोपित साला-बहनाेई है। दोनों ने एक माह के लिए उससे 2.35 लाख रुपया उधार लिया था। नौ महीना बीत जाने के बाद भी रुपया नहीं लौटाया। रुपये मांगने पर धमकी दे रहा है।

यह भी पढ़ें-

Rohini Acharya : रोहिणी के लिए जी-जान से जुटे लालू, आनन-फानन में फिर पहुंच गए सारण; RJD नेताओं को सौंप दिया ये काम

टेंशन में गुरुजी, बच्चे परेशान! KK Pathak के विभाग के इस आदेश से सबके छूट रहे पसीने


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.