312 उपभोक्ताओं के विद्युत बिल में हुआ सुधार, जमा हुई राशि

बगहा। विद्युत पावर ग्रिड सबस्टेशन उप शक्ति केंद्र प्रशाखा चौतरवा के परिसर में सोमवार को लगाए गए विद्युत बिल सुधार शिविर में लगभग 312 उपभोक्ताओं के बिजली बिल का सुधार किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Dec 2019 11:46 PM (IST) Updated:Mon, 23 Dec 2019 11:46 PM (IST)
312 उपभोक्ताओं के विद्युत बिल में हुआ सुधार, जमा हुई राशि
312 उपभोक्ताओं के विद्युत बिल में हुआ सुधार, जमा हुई राशि

बगहा। विद्युत पावर ग्रिड सबस्टेशन उप शक्ति केंद्र प्रशाखा चौतरवा के परिसर में सोमवार को लगाए गए विद्युत बिल सुधार शिविर में लगभग 312 उपभोक्ताओं के बिजली बिल का सुधार किया गया। विद्युतकर्मी प्रियेश कुमार ने बताया कि कार्यपालक अभियंता प्रेम राज के निर्देश के आलोक में शिविर लगाकर उपभोक्ताओं के समस्याओं का समाधान किया गया। बताया कि एक से अधिक बिल को ले कई लोग काफी परेशान थे।जिसकी शिकायत आये दिन की जाती थी। वही निर्देश के आलोक में बिजली बिल जमा कराने पर भी जोर दिया गया।सोमवार को लगभग 72 हजार रुपये की बिजली बिल की राशि वसूली भी की गई।दिसंबर माह में विभाग के निर्देश के आलोक में 62 लाख रुपये की वसूली करानी है।जिसमें अबतक 28 लाख व 30 हजार रुपये की राजस्व राशि की वसूली की जा चुकी है। माह के अंत तक लक्ष्य की प्राप्ति पर पूरी जोर दी जा रही है।मौके पर उपस्थित उपभोक्ता पिपरिया गांव निवासी अशोक राम,अखिलेश राम,अरुण मल, सिकटौर निवासी नन्हे यादव,तरकुलवा निवासी लाल बिहारी राम आदि ने बताया कि पिछले कई वर्षों से बिल में कई गड़बड़ी आ रही थी जिसका सुधार कराया जा रहा है।विद्युतकर्मी सुजीत कुमार ने बताया कि विद्युत विभाग के द्वारा चलाये गाइड अभियान में दिसंबर माह में 102 लोगों का कनेक्सन कटा है।वही 47 डिफॉल्टरों को चेतावनी नोटिश दी गई है कि निर्धारित समय के भीतर बिल राशि नही जमा किये जाने पर सर्टिफिकेट केस की जाएगी।मौके पर विद्युत कर्मी देवेन्द्र कुमार,शशि गिरि, अनुराग पांडेय,रमभू चौधरी,नन्हे यादव समेत कई लोग रहे।

chat bot
आपका साथी