बसंतपुर पंचायत खुले में शौच से मुक्त

लौरिया बीडीओ चंदन प्रसाद ने कहा कि ग्रामीणों ने स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में काफी सहयोग करने का काम किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Nov 2018 12:54 AM (IST) Updated:Wed, 21 Nov 2018 12:54 AM (IST)
बसंतपुर पंचायत खुले में शौच से मुक्त
बसंतपुर पंचायत खुले में शौच से मुक्त

बेतिया। लौरिया बीडीओ चंदन प्रसाद ने कहा कि ग्रामीणों ने स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में काफी सहयोग करने का काम किया है। जब तक स्थानीय स्तर पर लोग जागरुक नहीं होंगे यह कार्यक्रम पूर्ण रूप से सफल नहीं होगा। इसके लिए प्रबुद्ध लोगों को आगे आना पड़ेगा। अपनी सोच बदलिए सरकार के भरोसे नहीं रहें। आज पंचायत ओडीएफ हो रहा है, लेकिन अगर कोई बाहर शौच करने चला गया, तो सब बेकार हो जाएगा। वे सोमवार को बसंतपुर पंचायत के स्वच्छता कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि आप सभी सरकार के द्वारा बनाए गए दो टैंक वाला शौचालय का उपयोग कर लोहिया स्वच्छता अभियान को सफल बनाएं। साथ ही गांव और समाज को स्वच्छता के लिए प्रेरित करें। प्रखंड समन्वयक धनंजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि जिन घरों में शौचालय का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हुआ है, वे हर हाल में 31 दिसम्बर तक पूर्ण करा लें। आगामी 1 जनवरी 2019 से खुले जगहों पर शौच करते पकड़े जाने पर उनपर अर्थदंड लगाते हुए हवालात की हवा खानी पड़ सकती है। खुले में शौच करने पर साढ़े चार हजार रुपये का अर्थदंड लगाया जाएगा। इसके साथ ही जिन घरों में शौचालय नहीं बने होंगे, उनका राशन, केरेसिन, वृद्धा पेंशन, आवास योजना या किसी भी प्रकार की सरकारी योजना का लाभ व अनुदान नहीं मिलेगा। मुखिया पंकज वर्णवाल ने पंचायत के सभी लोगों को इस कार्य में सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया। मुखिया ने पंचायत के सभी वार्ड सदस्यों के साथ आशा, जीविका समूह की महिलाओं और स्वच्छाग्रहियों को फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया। साथ ही यह घोषणा कि की आगामी 31 दिसंबर तक पंचायत के हर एक घर में शौचालय होगा। ओडीएफ मौके पर पुरे पंचायत को स्वच्छ रखने के लिए ग्रामीणों को शपथ दिलाया गया। मौके पर एमओ रामलाल पासवान, आवास पर्यवेक्षक सरोज, उप जिला समन्वयक सु¨रदर कुमार, देवेन्द्र श्रीवास्तव, मीना देवी, रानी देवी, किसन मुखिया, लल्लू राम, नवल मिश्र, मनोज तिवारी, अमित तिवारी, रामचंद्र यादव आदि दर्जनाधिक गणमान्य शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी