रात 10 बजे के बाद लाउडस्पीकर बजाने पर कार्रवाई

बेतिया। नरकटियागंज आगामी लोकसभा चुनाव 2019 को देखते हुए प्रशासन पुरी तरह से मुस्तैद है। आदर्श आचार संहिता का अक्षरशह पालन हो इसके लिए कई आवश्यक निर्देश भी दिए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Mar 2019 11:44 PM (IST) Updated:Thu, 14 Mar 2019 11:44 PM (IST)
रात 10 बजे के बाद लाउडस्पीकर बजाने पर कार्रवाई
रात 10 बजे के बाद लाउडस्पीकर बजाने पर कार्रवाई

बेतिया। नरकटियागंज, आगामी लोकसभा चुनाव 2019 को देखते हुए प्रशासन पुरी तरह से मुस्तैद है। आदर्श आचार संहिता का अक्षरशह: पालन हो, इसके लिए कई आवश्यक निर्देश भी दिए गए हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी चंदन चौहान ने कहा कि क्षेत्र में लागू आदर्श आचार संहिता को देखते हुए अगर कहीं से भी रात्रि दस बजे के बाद लाउडस्पीकर का प्रयोग किया जाएगा उसपर कार्रवाई तय है। बजाने वालों के साथ साथ लाउडस्पीकर मुहैया कराने वालों की भी खैर नहीं होगी। इसके लिए क्षेत्र के सभी थानाध्यक्षों को विशेष रूप से नजर रखने का निर्देश दिया गया है। यदि आचार संहिता का उल्लंघन करते एक भी मामला सामने आया तो उन पर कड़ी कार्रवाई होगी। इतना ही नहीं क्षेत्र में लगातार गश्त लगाते हुए खासकर रात्रि को आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों की धर पकड़ शुरू करें। एआरओ ने यह भी कहा कि आचार संहिता के निमित सोशल मीडिया पर भी विशेष रूप से नजर रखी जा रही है। इसके लिए जिला द्वारा टेक्नीकल से जुड़े अधिकारियों की एक सर्विलांस टीम भी गठित की गई है, जो सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखेगी। सोशल नेटवर्किंग साइटों पर भ्रामक सूचना, मतदाताओं को रिझाने व धमकाने जैसे पोस्ट डालने अथवा फैलाने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई करेगा। इसके साथ ही सभी सेक्टर पदाधिकारियों को भी सख्त निर्देशित किया गया है।

-------------------------------------------------------

chat bot
आपका साथी