महावीरी झंडा जुलूस में दिखी कौमी एकता की झलक

बगहा। मधुबनी प्रखंड के तमकुहवा हनुमान मंदिर परिसर से सोमवार को महावीरी झंडा जुलूस यात्रा निकाली गई। हाथी-घोड़ा गाजे-बाजे के साथ बजरंग बली की जय हो का नारा लगाते हुए तमकुहवा हनुमान मंदिर परिसर से दोपहर जुलूस निकला।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Aug 2019 10:14 PM (IST) Updated:Tue, 06 Aug 2019 06:38 AM (IST)
महावीरी झंडा जुलूस में दिखी कौमी एकता की झलक
महावीरी झंडा जुलूस में दिखी कौमी एकता की झलक

बगहा। मधुबनी प्रखंड के तमकुहवा हनुमान मंदिर परिसर से सोमवार को महावीरी झंडा जुलूस यात्रा निकाली गई। हाथी-घोड़ा गाजे-बाजे के साथ बजरंग बली की जय हो का नारा लगाते हुए तमकुहवा हनुमान मंदिर परिसर से दोपहर जुलूस निकला। हनुमान मंदिर ,तमकुहवा बाजार चौक, शिव मंदिर चौक ,से होते हुए रामपुर विद्यालय चौक से जुलूस पुन: हनुमान मंदिर परिसर में पहुंचा। भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। खलवा पट्टी स्थित विवादित भूमि पर मजिस्ट्रेट सहित पुलिस के जवानों को तैनात किया गया था। उक्त जुलूस यात्रा पूजा समिति द्वारा लिए गए लाइसेंस के रूट चार्ट के आधार पर ही निकला ।महावीरी झंडा जुलूस में शामिल लोगों को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जगह-जगह पानी का स्टॉल लगाकर पानी पिलाने एवं गुड़ सहित फलाहार की व्यवस्था किए थे ।जुलूस में सभी समुदाय के लोगों को देख अधिकारियों ने तारीफ की। धनहा पुलिस अंचल के पुलिस निरीक्षक भगत लाल मंडल और थानाध्यक्ष शंभू शरण गुप्ता ने सभी समुदाय के लोगों से अपील करते हुए कहा कि हिदू समुदाय के सभी पर्व में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हो। वही बकरीद में भी हिदू समुदाय के लोग भी मुस्लिम समुदाय के लोगों के घर पहुंच कर आपसी भाईचारा निभाएं। यात्रा में पूजा समिति के सदस्य रामा शंकर मिश्र, महंथ तिवारी,बिरेन्द्र मद्देशिया, सुखदेव यादव, शर्मा यादव, खजांति राय, मजनू गुप्ता, जितेंद्र यादव, मुन्ना महतो, तमकुहवा पंचायत के मुखिया राजेश राम, पूर्व मुखिया फारूक अंसारी, कठार पंचायत के मुखिया नासिर अंसारी, सहित सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए। यात्रा को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए धनहा पुलिस अंचल के पुलिस निरीक्षक भगतलाल मंडल, धनहा थानाध्यक्ष शंभू शरण गुप्ता, पिपरासी थानाध्यक्ष संजय यादव, एसआई अखिलेश कुमार सिंह, वीरेंद्र राम, रामशरन, सुनील कुमार सिंह, मधुबनी बीडीओ विनय कुमार सिंह, रंजीत कुमार व पुलिस के जवान तैनात रहे।

chat bot
आपका साथी