जमीन अतिक्रमण मामले में चनपटिया सीओ को मिली धमकी

बेतिया। अंचल क्षेत्र के लालगढ़ गांव में चार कट्ठा आठ धूर गैरमजरुआ मालिक जमीन को अतिक्रमण कर लिया गया

By Edited By: Publish:Sun, 05 Jul 2015 10:26 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2015 10:26 PM (IST)
जमीन अतिक्रमण मामले में चनपटिया सीओ को मिली धमकी

बेतिया। अंचल क्षेत्र के लालगढ़ गांव में चार कट्ठा आठ धूर गैरमजरुआ मालिक जमीन को अतिक्रमण कर लिया गया है। वह जमीन गढ्डे की शक्ल में थी जो मिट्टी भर कर उसपर झोपड़ी खड़ी कर ली गयी है। इसकी शिकायत अंचलाधिकारी एवं जिला पदाधिकारी को मिली तो मामला जांच में आया। उक्त जमीन का खाता 23, गैरमजरुआ मालिक, खेसरा 3409, रकबा 0.43 डीसमील तथा रकबा पांच कट्ठा पंद्रह धुर है। डीएम व सीओ के निर्देश पर राजस्व कर्मचारी रामाशंकर पांडेय ने जांच की तथा अपनी रिपोर्ट में कहा है कि जमीन को बड़ी ही चालाकी से कब्जा किया है। उक्त जमीन मालिक गैरमजरुआ है। इस रकबा में से 10 डिसमिल जमीन कन्हैया ठाकुर वगैरह को अंचल की ओर से बंदोबस्त किया गया है। शेष चार कट्टा आठ धुर जमीन मिट्टी भर कर अतिक्रमण कर लिया गया है। वहीं अतिक्रमणकारी ओम प्रकाश प्रसाद, जयप्रकाश प्रसाद, सुरेंद्र प्रसाद, सुशील प्रसाद, अरविंद प्रसाद, अजय प्रसाद, शंकर सह, शिव कुमार, अशोक कुमार के दावेदारी को कर्मचारी ने भ्रामक व तथ्यहीन बताया है। अंचल से नोटिस मिलने के बाद अतिक्रमण वासियों ने अपना पक्ष भी प्रस्तुत करते कहा है कि उक्त जमीन बेतिया राज की है जो 1954 में उनके परियोजना के नाम बंदोबस्त है। इनका कहना है कि खेसरा 3409 गैरमजरुआ नहीं है। 1954 में राज की ओर से मिश्री लाल को बंदोबस्त किया गया। जिस पर उनके वंशजों का दखल कब्जा चला आ रहा है। जिसकी मालगुजारी रसीद भी कटता आ रहा है। हल्का कर्मचारी ने अपने रिपोर्ट में कहा है कि बंदोबस्ती का जो दावेदारी है। वह दूसरे भुखंड का है। यह जमीन पूर्ण रुप से मालिक गैरमजरुआ है। ग्रामीणों में अतिक्रमण को लेकर आक्रोश का माहौल है। यहां बताते चले कि लालगढ़ में ही करनेमया है जहां पिछले कई वर्षो से चर्चा में है।

chat bot
आपका साथी