किसानों के बीच मूंग बीज वितरण शुरू

गौनाहा, संवाद सहयोगी : हरी खाद योजना के अंतर्गत एक सौ क्विंटल मूंग बीज का वितरण मंगलवार को शुरु हुआ।

By Edited By: Publish:Wed, 01 Apr 2015 01:08 AM (IST) Updated:Wed, 01 Apr 2015 01:08 AM (IST)
किसानों के बीच मूंग बीज वितरण शुरू

गौनाहा, संवाद सहयोगी : हरी खाद योजना के अंतर्गत एक सौ क्विंटल मूंग बीज का वितरण मंगलवार को शुरु हुआ। मुख्यालय स्थित ई किसान भवन में वितरण के मौके पर बीएओ रवि कुमार ने बताया कि हरी खाद योजना के तहत ढ़ाई हजार किसानों के बीच आधा एकड़ के लिए प्रति किसान चार किलो बीज दिया जा रहा है। 80 प्रतिशत अनुदान पर 105 रुपया 60 पैसा में चार किलो बीज दिया जा रहा है। बीएओ ने बताया कि वैसे किसान जिनका पंजीयन हो चुका है, उन्हें प्राथमिकता दी जायेगी। इसके बाद ढैंचा व सनई का बीज भी प्राप्त होते ही वितरित किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी