परिभ्रमण से होता मानसिक विकास : प्रधान शिक्षक

By Edited By: Publish:Sat, 20 Sep 2014 04:52 PM (IST) Updated:Sat, 20 Sep 2014 04:52 PM (IST)
परिभ्रमण से होता मानसिक  
विकास : प्रधान शिक्षक

वाल्मीकिनगर (पच), संवाद सूत्र : शैक्षणिक परिभ्रमण पर रवाना हुए छात्र। थाना क्षेत्र के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय कनघुसरी के छात्र-छात्राओं का दल शैक्षणिक परिभ्रमण पर रवाना हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री शैक्षणिक परिभ्रमण योजना के तहत ऐतिहासिकस्थलों का भ्रमण छात्र-छात्राएं कर सकेंगे। जिससे उनका मानसिक व बौद्धिक विकास होगा और दर्शनीय स्थलों को नजदीक से देखने का मौका मिलेगा तथा उन स्थलों के महत्व के बारे में मिली जानकारी भविष्य में सार्थक होगी। शैक्षिण परिभ्रमण दल में शामिल शिक्षक दुर्गेश कुमार तिवारी, चंदकश्वर प्रसाद, शैलेंद्र पांडेय, ओम नारायण केशरी, सुनीता कुमारी, राज कुमार शर्मा, सहित वीएसएस के अध्यक्ष छात्रों अजय, मोहन, विनोद, संजय कुमार, विनीता कुमारी, सुनीता कुमारी, रंजना कुमारी, सरिता कुमारी, आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी