कस्तूरबा विद्यालय के प्रधान शिक्षक पर होगी प्राथमिकी

By Edited By: Publish:Sun, 13 Apr 2014 04:41 PM (IST) Updated:Sun, 13 Apr 2014 04:41 PM (IST)
कस्तूरबा विद्यालय के प्रधान  शिक्षक पर होगी प्राथमिकी

रामनगर (पच), संवाद सूत्र : प्रखंड के उत्तरांचल में अवस्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बखरी का निरीक्षण विकास आयुक्त आलोक कुमार सिन्हा ने किया। विद्यालय निरीक्षण के क्रम में श्री सिन्हा ने विद्यालय भवन निर्माण अधूरा देखकर दंग रह गये। उन्होंने मौके पर मौजूद जिला शिक्षा पदाधिकारी ललन झा ने इस बावत जानकारी ली। श्री सिन्हा ने कस्तूरबा विद्यालय के प्रधानाध्यापक के बावत भी पूछताछ की तो अधिकारियों ने बताया कि इस विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अशोक प्रसाद फिलहाल निलंबित है। हालांकि उनके निबंधन की बात सुनकर विकास आयुक्त ने निलंबित एचएम के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया। विकास आयुक्त ने विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं से पढ़ाई के बावत जानकारी प्राप्त की। छात्राओं ने विद्यालय में शिक्षकों की कमी, भवन की कमी आदि समस्याएं रखीं। जिस पर उन्होंने मातहत कर्मियों को इन समस्याओं के निराकरण करने का निर्देश दिये। विकास आयुक्त विद्यालय की व्यवस्था से संतुष्ट तो दिखे परंतु मातहत अधिकारियों से स्पष्ट लहजे में कहा कि विद्यालय की व्यवस्था को सुदृढ़ ढंग से संचालित करने के लिए बहुत कुछ करना अभी बाकी है। जिसे पूर्ण किया जाय। निर्माण कार्य को भी अविलंब पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। निरीक्षण के दौरान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अरुण कुमार, केआरपी मो. ओबैदुर्रहमान, व्यवस्थापक विजेन्द्र कुमार पांडेय, वार्डेन सह शिक्षिका नूर शाहिना समेत अन्य शिक्षक व छात्रा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी