महिला के खाते से की 33 हजार रुपये की निकासी

वैशाली। साइबर क्राइम से जुड़े अपराधियों ने एक महिला का एटीएम बदलकर उसके खाते से लगभग 33 हजार रुपये की निकासी कर ली। वहीं उसके खाते में भी दो बार पैसा डाल कर उसकी निकासी कर ली।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Oct 2018 08:19 PM (IST) Updated:Wed, 17 Oct 2018 08:19 PM (IST)
महिला के खाते से की 33 हजार रुपये की निकासी
महिला के खाते से की 33 हजार रुपये की निकासी

वैशाली। साइबर क्राइम से जुड़े अपराधियों ने एक महिला का एटीएम बदलकर उसके खाते से लगभग 33 हजार रुपये की निकासी कर ली। वहीं उसके खाते में भी दो बार पैसा डाल कर उसकी निकासी कर ली। इसकी शिकायत पीड़िता ने बैंक के अलावा पुलिस पदाधिकारी से की है।

जानकारी के अनुसार महुआ थाना क्षेत्र के सुपौल टरिया पंचायत की जिड़वारा गांव निवासी मोहम्मद इश्ताक की पत्नी नाजनी परवीन ने पुलिस एवं बैंक अधिकारी से शिकायत की है कि उसका पति सऊदी अरब में रहता है। आरोप है कि जब वह अपने मायके जंदाहा गई थी वहां सेंट्रल बैंक के एटीएम से रुपये निकालने गई लेकिन रुपया नहीं निकला। इसी दौरान उसका एटीएम कार्ड किसी ने बदल लिया। कुछ देर बाद उसके खाते से 33 हजार रुपये की निकासी कर ली गई। फिर उसके खाते में ललिता देवी नामक महिला ने 40 हजार रुपये डाल कर कुछ ही देर में उसकी भी निकासी कर ली। इसके बाद गार्ड बाबू ¨सह नामक व्यक्ति ने उसके खाते में 40 हजार रुपये डाल कर उसकी निकासी कर ली।

chat bot
आपका साथी