बिदुपुर में टीकाकरण की सफलता को लेकर हुई बैठक

प्रखंड के रजासन पंचायत भवन के प्रांगण में जनप्रतिनिधि एवं जनवितरण प्रणाली के विक्रेताओं की एक बैठक वैक्सीन टीकाकरण को अधिक से अधिक सफल बनाने के लिए लोगो को जागरूक करने के लिए आयोजित की गई। इस अवसर पर उपस्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पकौली के डॉ. अजय कुमार चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि इस पंचायत में टीकाकरण की गति काफी धीमी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Jun 2021 10:54 PM (IST) Updated:Wed, 09 Jun 2021 10:54 PM (IST)
बिदुपुर में टीकाकरण की सफलता को लेकर हुई बैठक
बिदुपुर में टीकाकरण की सफलता को लेकर हुई बैठक

संवाद सूत्र, बिदुपुर :

प्रखंड के रजासन पंचायत भवन के प्रांगण में जनप्रतिनिधि एवं जनवितरण प्रणाली के विक्रेताओं की एक बैठक वैक्सीन टीकाकरण को अधिक से अधिक सफल बनाने के लिए लोगो को जागरूक करने के लिए आयोजित की गई। इस अवसर पर उपस्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पकौली के डॉ. अजय कुमार चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि इस पंचायत में टीकाकरण की गति काफी धीमी है। खासकर कमजोर वर्ग के लोगो में जागरूकता लाने की जरूरत है कि वे लोग अधिक से अधिक संख्या में टीका ले। उन्होंने कहा कि 50 प्रतिशत से भी कम लोगों ने टीका लिया है। इस अवसर पर बैठक की अध्यक्षता मुखिया अनुज कुमार सिंह एवं संचालन सरपंच विनोद कुमार सिंह ने किया। मुखिया सिंह ने सभी जन प्रतिनिधियों एवं जनवितरण प्रणाली के विक्रेताओं से लोगों को टीका लेने के लिए जागरूक करने की अपील की। वहीं सरपंच विनोद कुमार सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण काफी संख्या में लोगो की मृत्यु हुई है और लोग बीमार भी हुए। उसके बाद भी लोग सुस्त है जो दुख की बात है। उन्होंने कहा कि सरकार के स्तर पर लोगों की सुरक्षा के लिए ही टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है। उन्होंने सभी लोगो से टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के लिए घूम-घूम कर लोगों को जागरूक करने की अपील की। इस अवसर पर पैक्स अध्यक्ष शिव शंकर सिंह, उपेन्द्र नाथ सिंह, सावन कुमार, अजय कुमार, बलवीर प्रसाद सिंह, उमाशंकर सिंह, दीपक कुमार आदि उपस्थित थे।

लालगंज में 155 लोगों की कोरोना जांच में एक पॉजिटिव मिला संवाद सूत्र, लालगंज :

प्रखंड क्षेत्र में कोरोना का प्रकोप थम गया था। लेकिन लॉकडाउन में ढ़ील देते ही फिर से कोरोना संक्रमण बढ़ना शुरू हो गया है। रेफरल अस्पताल लालगंज में बुधवार को 155 लोगो की कोरोना की जांच की गई। जांच में एतवारपुर पकड़ी गांव के एक व्यक्ति पॉजीटिव पाया गया। कोरोना के केस में लगातार कमी आने के कारण क्षेत्र के लोग राहत की सांस ले रहे थे। पॉजीटिव मिलने से फिर से लोग दहशत में हैं। वहीं वैक्सीनेशन की जानकारी देते हुए रेफरल अस्पताल लालगंज के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शशिभूषण प्रसाद ने बताया कि रेफरल अस्पताल में 170 लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर टीका दिया गया।

chat bot
आपका साथी