जिला लीग प्रतियोगिता में ज्ञानज्योति 44 रनों से विजयी

वैशाली। वैशाली जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही वैशाली जिला अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में शनिवार को गोरौल क्रिकेट क्लब, गोरौल एवं ज्ञानज्योति क्रिकेट क्लब, हरपुर के बीच मैच खेला गया। इसमें ज्ञानज्योति क्रिकेट क्लब की टीम ने गोरौल क्रिकेट क्लब को 44 रनों से पराजित किया। मैच समाप्ति के उपरांत विजेता टीम के रितुराज कुमार को उसके बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए मैन आफ दी मैच का पुरस्कार दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Nov 2018 08:07 PM (IST) Updated:Sat, 03 Nov 2018 08:07 PM (IST)
जिला लीग प्रतियोगिता में ज्ञानज्योति 44 रनों से विजयी
जिला लीग प्रतियोगिता में ज्ञानज्योति 44 रनों से विजयी

वैशाली। वैशाली जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही वैशाली जिला अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में शनिवार को गोरौल क्रिकेट क्लब, गोरौल एवं ज्ञानज्योति क्रिकेट क्लब, हरपुर के बीच मैच खेला गया। इसमें ज्ञानज्योति क्रिकेट क्लब की टीम ने गोरौल क्रिकेट क्लब को 44 रनों से पराजित किया। मैच समाप्ति के उपरांत विजेता टीम के रितुराज कुमार को उसके बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए मैन आफ दी मैच का पुरस्कार दिया गया।

महुआ के ¨सघाड़ा गांव स्थित एनएन कालेज के मैदान पर खेले जा रहे वैशाली जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता में शनिवार को खेले गए मैच का टास ज्ञानज्योति क्रिकेट क्लब के कप्तान ने जीता तथा पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। 40-40 ओवरों के निर्धारित मैच में बल्लेबाजी करते हुए ज्ञानज्योति की टीम ने 40 ओवरों की समाप्ति पर 8 विकेट के नुकसान पर 239 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। अपने टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए रितुराज कुमार ने शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश करते हुए ताबड़तोड़ 85 रन, रिषभराज ने नाबाद रहते हुए 43 रन, अभिषेक कुमार 28 रन, अभिषेक ¨सह 26 रन तथा निखिल कुमार 19 रनों का योगदान किया। गोरौल टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए राजा कुमार ने 2 विकेट तथा सौरव कुमार, दीपक कुमार, कृष्णमोहन एवं सत्यम कुमार ने 1-1 विकेट लिए। 240 रनों के विजय लक्ष्य को प्राप्त करने उतरी गोरौल क्रिकेट क्लब के खिलाड़ियों ने भी अच्छे संघर्ष का नमूना पेश किया लेकिन विजय लक्ष्य को प्राप्त नही कर सके तथा पूरी टीम 195 रनों पर सिमट गई। अपने टीम के लिए राजा कुमार ने 40 रन, मार्तंड कुमार ने 29 रन, नीरज कुमार ने 24 रन तथा मो. सोहराब ने 20 रनों का योगदान किया बाकी के बल्लेबाज कुछ खास नही कर सके। ज्ञानज्योति की ओर से गेंदबाजी करते हुए रिषभ तथा सुशील कुमार ने 2-2 विकेट, अभिषेक झा ने 2 विकेट तथा निखिल कुमार एवं रोहित कुमार ने 1-1 विकेट लिए। मैच की समाप्ति के उपरांत विजेता टीम के रिषभराज को मैन आफ दी मैच का पुरस्कार दिया गया। रविवार को जूनियर अभिमन्यु क्रिकेट क्लब एवं लायंस क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला जाएगा।

chat bot
आपका साथी