अपराध की योजना बना रहे चार अपराधी हथियार समेत गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, हाजीपुर : सदर थाना क्षेत्र के सहजादपुर मठ से अपराधिक घटना की योजना बना रहे चार अपराधियों को शस्त्र के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया। जहां से चारों को जेल भेज दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 08:15 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 08:15 PM (IST)
अपराध की योजना बना रहे चार अपराधी हथियार समेत गिरफ्तार
अपराध की योजना बना रहे चार अपराधी हथियार समेत गिरफ्तार

वैशाली। सदर थाना क्षेत्र के सहजादपुर मठ के समीप आपराधिक घटना की योजना बना रहे चार अपराधियों को हथियार के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया। हालांकि दो अपराधी पुलिस को चकमा देकर मौके से भाग निकलने में सफल रहे। पुलिस मौके से भाग निकले अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बीते 16 सितंबर की रात सदर थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की कुछ अपराधी थाना क्षेत्र के सहजादपुर मठ के समीप किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे है। सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने पुलिस टीम के साथ वहां छापेमारी कर चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान अपराधियों के पास से एक लोडेडे देसी कट्टा व पांच मोबाइल को पुलिस ने जब्त कर लिया। हालांकि दो अपराधी मौके से भाग निकलने में सफल रहे। पकड़े गए अपराधियों की पहचान सदर थाना क्षेत्र कुतुबपुर गांव के दीपक कुमार, धीरज कुमार उर्फ गुड्डू, मनुआ गांव के राकेश कुमार उर्फ बरकू तथा करताहां थाना क्षेत्र के कंचनपुर धनुषी गांव के वीरेंद्र कुमार उर्फ बिरू के रूप में की गई। पूछताछ के दौरान इनलोगों ने भागने वाले अपराधियों का नाम सदर थाना क्षेत्र के हरौली गांव के सोनल कुमार तथा गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के नवादा खुर्द गांव के चंदन कुमार बताया। इस घटना को लेकर सदर थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने दीपक कुमार, धीरज कुमार, राकेश कुमार, वीरेंद्र कुमार, सोनल कुमार तथा चंदन कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई।

chat bot
आपका साथी