गोरौल एवं सराय में वाहन चेकिग के दौरान 8.18 लाख रुपये बरामद

आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में प्रशासनिक निर्देश पर चलाए जा रहे सघन वाहन चेकिग अभियान के तहत सोमवार को जांच टीम ने गोरौल एवं सराय थाना क्षेत्र में वाहनों से 8 लाख 18 हजार रुपये बरामद किए। बरामद किए गए रुपये की जांच विशेष टीम कर रही है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Oct 2020 07:47 PM (IST) Updated:Mon, 19 Oct 2020 07:47 PM (IST)
गोरौल एवं सराय में वाहन चेकिग के दौरान 8.18 लाख रुपये बरामद
गोरौल एवं सराय में वाहन चेकिग के दौरान 8.18 लाख रुपये बरामद

जागरण टीम, वैशाली :आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में प्रशासनिक निर्देश पर चलाए जा रहे सघन वाहन चेकिग अभियान के तहत सोमवार को जांच टीम ने गोरौल एवं सराय थाना क्षेत्र में वाहनों से 8 लाख 18 हजार रुपये बरामद किए। बरामद किए गए रुपये की जांच विशेष टीम कर रही है। बताया गया है कि सराय थाना क्षेत्र में जांच के दौरान दो लग्जरी वाहनों से 6 लाख 38 हजार एवं गोरौल में जांच के दौरान वाहन से 1 लाख 80 हजार रुपये बरामद किए गए। सराय : सराय थाना क्षेत्र के हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच-22 पर पुलिस ने वाहन जांच के दौरान दो लग्जरी कार से छह लाख 38 हजार रुपये बरामद किए। मिली जानकारी के अनुसार एनएच-22 पर सराय थाना के समीप पुलिस वाहन जांच कर रही थी। उसी दौरान पुलिस ने एक कार से चार लाख 40 हजार रुपये बरामद किए। ये रुपये मुजफ्फरपुर की ओर से हाजीपुर की ओर जा रहे जंदाहा निवासी राजेश साह की मारुति ब्रेजा कार से बरामद किए गए। वाहन जांच के क्रम में सराय थाना पर ब्रेजा कार को रोक कर जांच की गयी तो चार लाख चालीस हजार रुपये बरामद हुए। वहीं कुछ ही देर बाद मधुबनी से पटना जा रहे चप्पल जूता व्यवसायी की गाड़ी से पुलिस ने एक लाख 98 हजार रुपये बरामद किए। मधुबनी के सहारघाट निवासी मोहम्मद अलाउद्दीन ने बताया कि वह अजंता चप्पल जूता के थोक विक्रेता हैं। जो पैसे पकड़े गए हैं, वह डीलर के यहां भुगतान के लिए लेकर जा रहे थे। इस संबंध में सराय थानाध्यक्ष ने बताया कि वाहन जांच के दौरान दो लग्जरी वाहन से छह लाख 38 हजार रुपये बरामद किए गए। जब्त किये गये पैसों को हाजीपुर ट्रेजरी औफिस में जमा कर दिया जायगा। एक विशेष टीम जब्त किये गये पैसों की जांच करेगी। अगर जांच में सही पाया जएगा तो ट्रेजरी औफिस से दे दिया जाएगा। गोरौल : गोरौल में चल रहे वाहन चेकिग के दौरान 1 लाख 80 हजार रुपये बरामद किया गया है। बताया गया है कि सीओ ब्रजेश कुमार पाटिल एवं थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने थाना के सामने एनएच 22 की जा रही वाहन चेकिग के दौरान बेलसर की तरफ से आ रही एक बोलेरो को रोककर जांच की गयी। जांच के दौरान उक्त गाड़ी से 1 लाख 80 हजार रुपये पाये गये। चेकिग के दौरान पाये गये रुपये के सम्बन्ध में अधिकारियों बताया कि जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि ये रुपये किस लिए ले जाए जा रहे थे।

chat bot
आपका साथी