13 रेलकर्मी व 5 विभागों को पुरस्कार

By Edited By: Publish:Sun, 21 Sep 2014 01:14 AM (IST) Updated:Sun, 21 Sep 2014 01:14 AM (IST)
13 रेलकर्मी व 5 विभागों को पुरस्कार

संवाद सूत्र, सोनपुर

सोनपुर मंडल मुख्यालय में चल रहे राजभाषा हिंदी सप्ताह समारोह का शनिवार को विधिवत समापन हुआ। इसके पूर्व सभा कक्ष राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक संपन्न हुई। तत्पश्चात हिंदी में बेहतर कामकाज के लिए कुल 13 रेल कर्मियों एवं 5 विभागों को डीआरएम ने पुरस्कृत किया।

मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश तिवारी ने कहा कि राजभाषा हिंदी को संविधान में सरकारी कामकाज की भाषा के रूप में स्वीकार किया गया है। इसके प्रयोग को बढ़ाना न केवल रेल प्रशासन बल्कि आम जनता के हित में भी है। प्रशासनिक पारदर्शिता और कार्यक्षमता में वृद्धि के लिए हिंदी का प्रयोग अधिक लाभकारी सिद्ध हो सकता है। इसके उपरांत प्रथम पुरस्कार विभागीय स्तर पर प्रशासन, द्वितीय संरक्षा, तृतीय इंजीनियरिंग, प्रथम सांत्वना कार्मिक एवं द्वितीय सांत्वना सिग्नल विभाग को दिया गया। हिंदी टिप्पणी आलेखन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार लेखा विभाग के चंद्र मोहन चौबे, द्वितीय पुरस्कार सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी सुरेंद्र कुमार एवं तृतीय पुरस्कार इंजीनियरिंग विभाग के रामजी पांडे, प्रथम सांत्वना पुरस्कार कार्मिक विभाग के वरिष्ठ लिपिक प्रदीप कुमार तथा द्वितीय सांत्वना पुरस्कार रेलवे सुरक्षा बल के उप निरीक्षक सुश्री अनुराधा कुमारी को प्रदान किया गया। इसी क्रम में हिंदी निबंध प्रतियोगिता में अव्वल स्थान प्राप्त करने वालों में आरपीएफ के मदनजीत कुमार सिंह को प्रथम, सहायक लेखा परीक्षा पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार द्वितीय, चंद्र मोहन चौबे तृतीय, प्रवर वाणिज्य लिपिक चंचल किशोर को प्रथम सांत्वना तथा मुख्य प्रचार निरीक्षक प्रभात कुमार मिश्रा को द्वितीय सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। इस मौके पर अपर मंडल रेल प्रबंधक सह अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी सीएन झा ने आगंतुक प्रतिनिधियों का स्वागत किया। समारोह समापन के अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक बीएनपी वर्मा, राजभाषा अधिकारी एके श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक एके पाठक, सीनियर डीओएम वीरेंद्र कुमार, वरिष्ठ मंडल संचार एवं इंजीनियर पीके यादव एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी रवींद्र कुमार तथा वरिष्ठ मंडल विद्युत प्रबंधक केएन सिंह समेत सभी विभागों के वरीय अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी