उचक्कों ने एटीएम से उड़ाए पच्चीस हजार रुपये

By Edited By: Publish:Tue, 19 Aug 2014 01:06 AM (IST) Updated:Tue, 19 Aug 2014 01:06 AM (IST)
उचक्कों ने एटीएम से उड़ाए पच्चीस हजार रुपये

संवाद सूत्र, चेहराकलां

प्रखंड क्षेत्र में अवस्थित एटीएम के इर्द-गिर्द सक्रिय उचक्कों ने मो. शमीम के खाते से करीब पच्चीस हजार की निकासी कर ली। कटहरा सहायक थानान्तर्गत दुल्लहपुर निवासी मो. शमीम उत्तर प्रदेश के रेणुकोट में अपनी दुकान चलाते हैं। वे हाल ही में अपना घर आए थे। विगत 15 जून को महुआ ऐक्सिस बैंक की एटीएम शाखा से उन्होंने 10 हजार रूपये की निकासी की थी। पैसे निकासी के बाद अपना बैलेंस चेक करने के लिए उन्होंने एटीएम कार्ड मशीन में डाला तो मशीन ने बैलेंस शो नही किया। इसी क्रम में उनके ठीक पीछे खड़ा एक अज्ञात व्यक्ति ने आकर उनसे कहा कि आपने कार्ड को उल्टा लगाया है जिसके कारण मशीन बैलेंस शो नहीं कर रहा है। इस दौरान उस व्यक्ति ने उनसे एटीएम कार्ड ले लिया। पलक झपकते ही उसने एटीएम कार्ड बदल लिया। मैनुल हक नामक एक दूसरे व्यक्ति का एटीएम कार्ड धरा कर वह रफूचक्कर हो गया। उस व्यक्ति ने यह चालबाजी इतनी तेजी व चालाकी के साथ की कि मो. शमीम को उसकी हरकत का पता ही नहीं चला। उसी दिन उस अज्ञात व्यक्ति ने तीन बार में मो. शमीम के खाते से उनके गायब किए गए एटीएम कार्ड के माध्यम से क्रमश: 10 हजार, 10 हजार 17 एवं 3 हजार 17 रूपये रामशीष चौक हाजीपुर की एटीएम से निकाल लिया।

chat bot
आपका साथी