सौहार्दपूर्ण माहौल में मनी बकरीद, घर पर ही पढ़ी गई नमाज

सुपौल। कोरोना संक्रमण के बीच ईद-उल-अजहा (बकरीद) का त्योहार शनिवार को संपूर्ण जिले में

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 Aug 2020 07:20 PM (IST) Updated:Sun, 02 Aug 2020 06:14 AM (IST)
सौहार्दपूर्ण माहौल में मनी बकरीद, घर पर ही पढ़ी गई नमाज
सौहार्दपूर्ण माहौल में मनी बकरीद, घर पर ही पढ़ी गई नमाज

सुपौल। कोरोना संक्रमण के बीच ईद-उल-अजहा (बकरीद) का त्योहार शनिवार को संपूर्ण जिले में सादगी और पाकिजगी के साथ मनाया गया। इमारते शरिया फुलवारी शरीफ पटना एवं बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड पटना से जारी दिशा-निर्देश के आलोक में ईद-उल- अजहा की नमाज ईदगाह एवं मस्जिदों में प्रतिबंधित रही। जिले भर में मस्जिदों के इमाम की अगुवाई में सिर्फ चार- पांच लोगों के साथ सामाजिक दूरी का पालन करते हुए ईद- उल- अजहा की नमाज अदा की गई। शेष मुस्लिम धर्मावलंबियों ने अपने अपने घरों में ईद- उल- अजहा की नमाज अदा की। मोतवल्ली ईदगाह सुपौल के मु . वली आजम ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुस्लिम धर्मावलंबियों से अपने-अपने घरों से ही ईद-उल-अजहा की नमाज अदा करने की अपील की गई थी। मजलिश शुरा सुपौल की भी बैठक में यही निर्णय लिया गया था। इसी आलोक में जिले भर में ईद-उल-अजहा का त्योहार सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया गया। कोरोना संक्रमण को देखते हुए जारी लॉकडाउन के बीच मुबारकबाद और शुभकामनाएं देने का सिलसिला दिन भर संचार माध्यमों से चलता रहा। लोगों ने मोबाइल, व्हाट्सएप, एसएमएस आदि के माध्यम से एक दूसरे को ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद दी। विधि व्यवस्था के मद्देनजर प्रशासन द्वारा मस्जिद, ईदगाह आदि के साथ-साथ शहर के चौक चौराहों पर पुलिस पदाधिकारी के साथ जवानों की तैनाती गई थी।

chat bot
आपका साथी